ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 119:24 - नवीन हिंदी बाइबल

तेरी नीतियाँ तो मेरा आनंद हैं; वे मुझे उचित सलाह देती हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तेरी वाचा मेरा सर्वोत्तम मिस्र है। यह मुझको अच्छी सलाह दिया करता है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तेरी चितौनियां मेरा सुखमूल और मेरे मन्त्री हैं॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तेरी सािक्षयां मेरा आनन्‍द हैं, वे मुझे परामर्श देती हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तेरी चितौनियाँ मेरा सुखमूल और मेरे मंत्री हैं। दाल्थ

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

आपके अधिनियमों में मगन है मेरा आनंद; वे ही मेरे सलाहकार हैं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तेरी चितौनियाँ मेरा सुखमूल और मेरे मंत्री हैं। दाल्थ

अध्याय देखें



भजन संहिता 119:24
16 क्रॉस रेफरेंस  

संकट और क्लेश मुझ पर आ पड़े हैं, फिर भी मैं तेरी आज्ञाओं से आनंदित हूँ।


मैं तेरी विधियों से आनंदित होऊँगा; और तेरे वचन को न भूलूँगा।


जैसे कोई बड़ी धन-संपत्ति पाकर हर्षित होता है, वैसे ही मैं तेरे वचन के कारण हर्षित हूँ।


तेरी दया मुझ पर हो कि मैं जीवित रहूँ, क्योंकि मैं तेरी व्यवस्था से आनंदित हूँ।


यदि तेरी व्यवस्था से मैं आनंदित न होता, तो अपने दुःख में नष्‍ट हो जाता।


उन्हीं से तेरा दास चिताया जाता है; उनका पालन करने से बड़ा प्रतिफल प्राप्‍त होता है।


मसीह का वचन तुममें बहुतायत से वास करे। सारी बुद्धि के साथ तुम एक दूसरे को सिखाते और चेतावनी देते रहो और धन्यवाद के साथ अपने-अपने मनों में परमेश्‍वर के लिए भजन, स्तुति और आत्मिक गीत गाते रहो।