ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 119:172 - नवीन हिंदी बाइबल

मेरी जीभ तेरे वचन का गीत गाए, क्योंकि तेरी सब आज्ञाएँ धर्ममय हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मुझको सहायता दे कि मैं तेरे वचनों के अनुसार कार्य कर सकूँ, और मुझे तू अपना गीत गाने दे। हे यहोवा, तेरे सभी नियम उत्तम हैं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

मैं तेरे वचन का गीत गाऊंगा, क्योंकि तेरी सब आज्ञाएं धर्ममय हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मैं तेरे वचन के गीत गाऊंगा, क्‍योंकि तेरी समस्‍त आज्ञाएं धर्ममय हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

मैं तेरे वचन का गीत गाऊँगा, क्योंकि तेरी सब आज्ञाएँ धर्ममय हैं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मेरी जीभ आपके वचन का गान करेगी, क्योंकि आपके सभी आदेश आदर्श हैं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

मैं तेरे वचन का गीत गाऊँगा, क्योंकि तेरी सब आज्ञाएँ धर्ममय हैं।

अध्याय देखें



भजन संहिता 119:172
15 क्रॉस रेफरेंस  

इसलिए मैं तेरे सब उपदेशों को हर विषय में ठीक मानता हूँ, और प्रत्येक झूठे मार्ग से घृणा करता हूँ।


तेरे कहे हुए सब नियमों का वर्णन मैंने अपने होंठों से किया है।


तूने अपनी नीतियों को धार्मिकता और पूरी विश्‍वासयोग्यता से स्थापित किया है।


तेरी धार्मिकता तो सदा की है, और तेरी व्यवस्था सच्‍ची है।


मैं तेरी नीतियों की चर्चा राजाओं के सामने करूँगा, और लज्‍जित न होऊँगा।


तेरी सब आज्ञाएँ विश्‍वासयोग्य हैं; लोगों ने झूठ बोल बोलकर मुझे सताया है, मेरी सहायता कर।


धर्मी अपने मुँह से बुद्धि की, और जीभ से न्याय की बातें कहता है।


उन्हें हम उनकी संतानों से गुप्‍त नहीं रखेंगे, बल्कि आने वाली पीढ़ी से यहोवा की स्तुति, उसके सामर्थ्य और उसके आश्‍चर्यकर्मों का वर्णन करेंगे।


इसलिए व्यवस्था पवित्र है, और आज्ञा भी पवित्र, न्यायसंगत और भली है।


हम जानते हैं कि व्यवस्था तो आत्मिक है; परंतु मैं शारीरिक हूँ और पाप के हाथों बिका हुआ हूँ।


कोई अपशब्द तुम्हारे मुँह से न निकले, बल्कि वही निकले जो आवश्यकता के अनुसार दूसरों की उन्‍नति के लिए उत्तम हो, ताकि सुननेवालों पर अनुग्रह हो।


तुम्हारी बातचीत सदा अनुग्रह के साथ और सलोनी हो ताकि तुम जान जाओ कि हर एक को कैसे उत्तर देना चाहिए।