Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 37:30 - नवीन हिंदी बाइबल

30 धर्मी अपने मुँह से बुद्धि की, और जीभ से न्याय की बातें कहता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

30 भला मनुष्य तो खरी सलाह देता है। उसका न्याय सबके लिये निष्पक्ष होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

30 धर्मी अपने मुंह से बुद्धि की बातें करता, और न्याय का वचन कहता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

30 धार्मिक मनुष्‍य ज्ञान का पाठ करता है। उसकी जीभ न्‍याय की बातें करती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

30 धर्मी अपने मुँह से बुद्धि की बातें करता, और न्याय का वचन कहता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

30 धर्मी अपने मुख से ज्ञान की बातें कहता है, तथा उसकी जीभ न्याय संगत वचन ही उच्चारती है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 37:30
12 क्रॉस रेफरेंस  

मैं दिन भर अपने मुँह से तेरी धार्मिकता और तेरे उद्धार के कार्यों का वर्णन करता रहूँगा, क्योंकि वे अनगिनित हैं।


तब मैं अपनी जीभ से दिन भर तेरी धार्मिकता की चर्चा करता रहूँगा, क्योंकि जो मेरी हानि चाहते हैं वे लज्‍जित और निराश हो गए हैं।


धर्मी के वचन तो उत्तम चाँदी के समान हैं, परंतु दुष्‍टों के विचारों का कोई महत्त्व नहीं।


धर्मी के वचनों से बहुतों को लाभ होता है, परंतु मूर्ख लोग समझ की कमी के कारण मर जाते हैं।


धर्मी के मुँह से बुद्धि की बातें निकलती हैं, परंतु कुटिल बातें कहनेवाली जीभ काट डाली जाएगी।


बुद्धिमानों का मुँह ज्ञान फैलाता है, परंतु मूर्खों का मन ऐसा नहीं करता।


जैसे तेल और इत्र मन को आनंदित करते हैं, वैसे ही मित्र के हृदय से निकली मनोहर सम्मति भी मन को आनंदित करती है।


भला मनुष्य अपनेभले भंडार से भली बातें निकालता है, और बुरा मनुष्य अपने बुरे भंडार से बुरी बातें निकालता है।


कोई अपशब्द तुम्हारे मुँह से न निकले, बल्कि वही निकले जो आवश्यकता के अनुसार दूसरों की उन्‍नति के लिए उत्तम हो, ताकि सुननेवालों पर अनुग्रह हो।


तुम्हारी बातचीत सदा अनुग्रह के साथ और सलोनी हो ताकि तुम जान जाओ कि हर एक को कैसे उत्तर देना चाहिए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों