भजन संहिता 119:134 - नवीन हिंदी बाइबल मुझे मनुष्य के अंधेर से छुड़ा ले कि मैं तेरे उपदेशों को मानूँ। पवित्र बाइबल हे यहोवा, मुझको उन लोगों से बचा ले जो मुझको दु:ख देते हैं। और मैं तेरे आदेशों का पालन करूँगा। Hindi Holy Bible मुझे मनुष्यों के अन्धेर से छुड़ा ले, तब मैं तेरे उपदेशों को मानूंगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मनुष्य के अत्याचारों से मेरा उद्धार कर, ताकि मैं तेरे आदेशों का पालन कर सकूं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मुझे मनुष्यों के अन्धेर से छुड़ा ले, तब मैं तेरे उपदेशों को मानूँगा। सरल हिन्दी बाइबल मुझे मनुष्यों के अत्याचार से छुड़ा लीजिए, कि मैं आपके उपदेशों का पालन कर सकूं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मुझे मनुष्यों के अत्याचार से छुड़ा ले, तब मैं तेरे उपदेशों को मानूँगा। |
मेरी पुकार को सुन, क्योंकि मैं बड़ी दुर्दशा में पड़ा हुआ हूँ; जो मेरे पीछे पड़े हैं उनसे मुझे बचा, क्योंकि वे मुझसे अधिक बलवान हैं।
क्योंकि तूने मेरे प्राण को मृत्यु से छुड़ाया है, और मेरे पैरों को ठोकर खाने से बचाया है कि मैं परमेश्वर के सम्मुख जीवितों के प्रकाश में चलूँ।
इस प्रकार सारे यहूदिया और गलील और सामरिया की कलीसिया को शांति मिली, और वह प्रभु के भय में चलते और उन्नति करते हुए पवित्र आत्मा के प्रोत्साहन में बढ़ती गई।