Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 119:133 - नवीन हिंदी बाइबल

133 मेरे कदमों को अपने वचन पर दृढ़ कर, और किसी अधर्म को मुझ पर प्रबल होने न दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

133 तेरे वचन के अनुसार मेरी अगुवाई कर, मुझे कोई हानी न होने दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

133 मेरे पैरों को अपने वचन के मार्ग पर स्थिर कर, और किसी अनर्थ बात को मुझ पर प्रभुता न करने दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

133 अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार मेरे पग स्‍थिर कर; अधर्म को मुझ पर अधिकार न करने दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

133 मेरे पैरों को अपने वचन के मार्ग पर स्थिर कर, और किसी अनर्थ बात को मुझ पर प्रभुता न करने दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

133 अपनी प्रतिज्ञा के अनुरूप मेरे पांव को स्थिर कर दीजिए; कोई भी दुष्टता मुझ पर प्रभुता न करने पाए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 119:133
9 क्रॉस रेफरेंस  

मेरे कदम तेरे मार्गों में स्थिर रहे; मेरे पैर लड़खड़ाए नहीं।


तू अपने दास को ढिठाई के पापों से भी बचाए रख; वे मुझ पर प्रभुता न कर पाएँ! तब मैं निर्दोष बना रहूँगा, और बड़े अपराधों से बचा रहूँगा।


हे यहोवा, अपने वचन के अनुसार मुझे संभाल कि मैं जीवित रहूँ; और मेरी आशा के कारण मुझे लज्‍जित न होने दे।


मैं तुझे बुद्धि दूँगा और जिस मार्ग पर तुझे चलना है उस पर तेरी अगुवाई करूँगा; मैं तुझ पर अपनी कृपादृष्‍टि रखते हुए तुझे सम्मति दूँगा।


वह तेरे पैर को फिसलने न देगा; तेरा रक्षक कभी न ऊँघेगा।


उसने मेरे मुँह में एक नया गीत डाला है, जो हमारे परमेश्‍वर की स्तुति का गीत है। बहुत से लोग यह देखकर भयभीत होंगे, और यहोवा पर भरोसा रखेंगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों