Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 142:6 - नवीन हिंदी बाइबल

6 मेरी पुकार को सुन, क्योंकि मैं बड़ी दुर्दशा में पड़ा हुआ हूँ; जो मेरे पीछे पड़े हैं उनसे मुझे बचा, क्योंकि वे मुझसे अधिक बलवान हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 हे यहोवा, मेरी प्रार्थना सुन। मुझे तेरी बहुत अपेक्षा है। तू मुझको ऐसे लोगों से बचा ले जो मेरे लिये मेरे पीछे पड़े हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 मेरी चिल्लाहट को ध्यान देकर सुन, क्योंकि मेरी बड़ी दुर्दशा हो गई है! जो मेरे पीछे पड़े हैं, उन से मुझे बचा ले; क्योंकि वे मुझ से अधिक सामर्थी हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 मेरी पुकार पर ध्‍यान दे; क्‍योंकि मेरी बहुत दुर्दशा की गई है! मेरा पीछा करनेवालों से मुझे छुड़ा; वे मुझसे अधिक बलवान हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 मेरी चिल्‍लाहट को ध्यान देकर सुन, क्योंकि मेरी बड़ी दुर्दशा हो गई है! जो मेरे पीछे पड़े हैं, उन से मुझे बचा ले; क्योंकि वे मुझ से अधिक सामर्थी हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 मेरी पुकार पर ध्यान दीजिए, क्योंकि मैं अब थक चुका हूं; मुझे उनसे छुड़ा लीजिए, जो मुझे दुःखित कर रहे हैं, वे मुझसे कहीं अधिक बलवान हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 142:6
18 क्रॉस रेफरेंस  

यहोवा भोलों की रक्षा करता है; जब मैं निर्बल हो गया था, तो उसने मेरा उद्धार किया।


उसने हमारी दीन-हीन दशा में हमारी सुधि ली, उसकी करुणा सदा की है।


शत्रु ने तो मुझे सताया है; उसने मेरा जीवन चकनाचूर करके मिट्टी में मिला दिया है। उसने मुझे बहुत दिन के मरे हुओं के समान अंधेरे स्थानों में डाल दिया है।


हे यहोवा, मुझे शीघ्र उत्तर दे, क्योंकि मेरा प्राण निकलने ही पर है। मुझसे अपना मुँह न छिपा, ऐसा न हो कि मैं कब्र में पड़े हुओं के समान हो जाऊँ।


हे यहोवा, उचित पक्ष को सुन, मेरी पुकार पर ध्यान दे; मेरी प्रार्थना पर कान लगा, जो कपटी होंठों से नहीं निकलती।


उसने मेरे बलवंत शत्रु से, और उनसे जो मुझसे घृणा करते थे, मुझे छुड़ाया; क्योंकि वे मुझसे अधिक बलवान थे।


मुझे विश्‍वास है कि मैं जीवितों की भूमि पर यहोवा की भलाई को देखूँगा।


हे यहोवा, मेरे शत्रु कितने बढ़ गए हैं! बहुत से हैं जो मेरे विरुद्ध उठ रहे हैं।


परंतु मेरे शत्रु फुर्तीले और बलवंत हैं; मुझसे अकारण घृणा करनेवाले तो बहुत हैं।


इसलिए हम नहीं डरेंगे, चाहे पृथ्वी उलट जाए, और पर्वत समुद्र के बीच जा गिरें;


क्योंकि देख, वे मेरी घात में हैं। हे यहोवा, मेरा कोई अपराध या दोष नहीं है फिर भी ये हिंसक लोग मेरे विरुद्ध इकट्ठे होते हैं।


हमारे पूर्वजों के द्वारा किए अधर्म के कामों को हमारे विरुद्ध स्मरण न कर। तेरी दया हम पर शीघ्र हो, क्योंकि हम बड़ी दुर्दशा में पड़े हैं।


मैं यहोवा के विषय में कहूँगा, “वह मेरा शरणस्थान और दृढ़ गढ़ है; वह मेरा परमेश्‍वर है, मैं उस पर भरोसा रखता हूँ।”


परमेश्‍वर के चुने हुओं पर कौन आरोप लगाएगा? परमेश्‍वर ही है जो उनको धर्मी ठहराता है।


परंतु इन सब बातों में हम उसके द्वारा जिसने हमसे प्रेम किया है जयवंत से भी बढ़कर हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों