ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 119:118 - नवीन हिंदी बाइबल

जितने तेरी विधियों के मार्ग से भटक जाते हैं, उन सब को तू तुच्छ जानता है, क्योंकि उनका छल व्यर्थ है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे यहोवा, तू हर ऐसे व्यक्ति से विमुख हो जाता है, जो तेरे नियम तोड़ता है। क्यों क्योंकि उन लोगों ने झूठ बोले जब वे तेरे अनुसरण करने को सहमत हुए।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

जितने तेरी विधियों के मार्ग से भटक जाते हैं, उन सब को तू तुच्छ जानता है, क्योंकि उनकी चतुराई झूठ है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जो मनुष्‍य तेरी संविधियों से भटक जाते हैं, उनको तू धिक्‍कारता है; क्‍योंकि उनकी चतुराई व्‍यर्थ है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जितने तेरी विधियों के मार्ग से भटक जाते हैं, उन सब को तू तुच्छ जानता है, क्योंकि उनकी चतुराई झूठ है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

वे सभी, जो आपके नियमों से भटक जाते हैं, आपकी उपेक्षा के पात्र हो जाते हैं, क्योंकि निरर्थक होती है उनकी चालाकी.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जितने तेरी विधियों के मार्ग से भटक जाते हैं, उन सब को तू तुच्छ जानता है, क्योंकि उनकी चतुराई झूठ है।

अध्याय देखें



भजन संहिता 119:118
19 क्रॉस रेफरेंस  

मैंने तुझे संपूर्ण मन से खोजा है; अपनी आज्ञाओं से तू मुझे भटकने न दे।


तू शापित अभिमानियों को झिड़कता है, वे तेरी आज्ञाओं से भटके हुए हैं।


मुझे झूठ के मार्ग से दूर कर, और कृपा करके अपनी व्यवस्था मुझे दे।


अपने पूर्वजों के समान उन्होंने परमेश्‍वर से विमुख होकर उसके साथ विश्‍वासघात किया; वे धोखा देनेवाले धनुष के समान पलट गए।


मैं चालीस वर्ष तक उस पीढ़ी के लोगों से क्रोधित रहा, और मैंने कहा, “ये तो ऐसे लोग हैं जिनके मन भटक जाते हैं; और ये मेरे मार्गों को नहीं जानते।”


बुरी युक्‍ति रचनेवालों के मन में छल रहता है, परंतु मेल की सम्मति देनेवाले आनंदित रहते हैं।


उन्हें तलवार से घात किया जाएगा, और सब देशों में बंदी बनाकर ले जाया जाएगा, और जब तक गैरयहूदियों का समय पूरा न हो जाए, तब तक यरूशलेम गैरयहूदियों के द्वारा रौंदा जाएगा।


कि तुम पिछले आचरण के पुराने मनुष्यत्व को उतार डालो जो भरमानेवाली अभिलाषाओं के अनुसार भ्रष्‍ट होता जाता है,


कोई तुम्हें व्यर्थ बातों से धोखा न दे, क्योंकि इन्हीं कार्यों के कारण परमेश्‍वर का प्रकोप आज्ञा न माननेवालों पर पड़ता है।


परंतु दुष्‍ट और बहकानेवाले लोग धोखा देते और धोखा खाते हुए और अधिक बिगड़ते चले जाएँगे।


मैंने तुम्हें यह इसलिए नहीं लिखा कि तुम सत्य को नहीं जानते, परंतु इसलिए कि तुम उसे जानते हो, और इसलिए कि कोई भी झूठ, सत्य की ओर से नहीं।


फिर नगर के बाहर उस रसकुंड में उन्हें रौंदा गया, और रसकुंड में से इतना लहू बहा कि उसकी ऊँचाई घोड़ों की लगामों तक और फैलाव लगभग तीन सौ किलोमीटर तक था।


और दीपक का प्रकाश तुझमें फिर कभी नहीं चमकेगा, दूल्हा और दुल्हन का स्वर तुझमें फिर कभी सुनाई नहीं देगा; क्योंकि तेरे व्यापारी पृथ्वी के सब से महान लोग थे, और तेरे जादू-टोने से सब जातियाँ भरमाई गई थीं,