Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 119:117 - नवीन हिंदी बाइबल

117 मुझे संभाल कि मैं सुरक्षित रहूँ और निरंतर तेरी विधियों पर चित्त लगाए रहूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

117 हे यहोवा, मुझको सहारा दे कि मेरा उद्धार हो। मैं सदा तेरी आदेशों का पाठ किया करूँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

117 मुझे थाम रख, तब मैं बचा रहूंगा, और निरन्तर तेरी विधियों की ओर चित्त लगाए रहूंगा!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

117 प्रभु, मुझे सहारा दे कि मैं बच सकूं, और तेरी संविधियों पर निरन्‍तर दृष्‍टि करता रहूं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

117 मुझे थामे रख, तब मैं बचा रहूँगा, और निरन्तर तेरी विधियों की ओर चित्त लगाए रहूँगा!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

117 मुझे थाम लीजिए कि मैं सुरक्षित रहूं; मैं सदैव आपकी विधियों पर भरोसा करता रहूंगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 119:117
13 क्रॉस रेफरेंस  

मैं तेरी आज्ञाओं की ओर जिनसे मैं प्रीति रखता हूँ, हाथ फैलाऊँगा, और तेरी विधियों पर ध्यान करूँगा।


यदि मैं तेरी सब आज्ञाओं पर ध्यान करूँगा तो मैं लज्‍जित न होऊँगा।


तो वहाँ भी तू अपने हाथ से मेरी अगुवाई करेगा, और अपने दाहिने हाथ से मुझे थामे रहेगा।


मेरे कदम तेरे मार्गों में स्थिर रहे; मेरे पैर लड़खड़ाए नहीं।


निश्‍चय ही मैंने उसके सारे नियमों का पालन किया है, और उसकी विधियों को नहीं त्यागा।


जन्म से ही तूने मुझे संभाला; मुझे माता के गर्भ से तूने ही निकाला। इसलिए मैं निरंतर तेरी स्तुति करता रहूँगा।


फिर भी मैं निरंतर तेरे साथ रहा; तूने मेरा दाहिना हाथ थामे रखा।


तू कौन है जो दूसरे के सेवक पर दोष लगाता है? उसका स्थिर रहना या गिरना उसके स्वामी पर निर्भर है; और वह अवश्य स्थिर किया जाएगा, क्योंकि प्रभु उसे स्थिर करने में समर्थ है।


तुम्हारी रक्षा विश्‍वास के द्वारा परमेश्‍वर के सामर्थ्य से उस उद्धार के लिए की जाती है जो अंतिम समय में प्रकट होने पर है।


अब जो तुम्हें ठोकर खाने से बचा सकता है और अपनी महिमामय उपस्थिति में आनंद के साथ निर्दोष खड़ा कर सकता है,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों