ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 119:110 - नवीन हिंदी बाइबल

दुष्‍टों ने तो मेरे लिए जाल बिछाया है, फिर भी मैं तेरे उपदेशों से नहीं भटका।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

दुष्ट जन मुझको फँसाने का यत्न करते हैं किन्तु तेरे आदेशों को मैंने कभी नहीं नकारा है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

दुष्टों ने मेरे लिये फन्दा लगाया है, परन्तु मैं तेरे उपदेशों के मार्ग से नहीं भटका।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

दुर्जनों ने मेरे लिए जाल बिछा रखा है, परन्‍तु मैं तेरे आदेशों से नहीं भटकता हूं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

दुष्‍टों ने मेरे लिये फन्दा लगाया है, परन्तु मैं तेरे उपदेशों के मार्ग से नहीं भटका।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

दुष्टों ने मेरे लिए जाल बिछाया हुआ है, किंतु मैं आपके उपदेशों से नहीं भटका.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

दुष्टों ने मेरे लिये फंदा लगाया है, परन्तु मैं तेरे उपदेशों के मार्ग से नहीं भटका।

अध्याय देखें



भजन संहिता 119:110
16 क्रॉस रेफरेंस  

मैंने तुझे संपूर्ण मन से खोजा है; अपनी आज्ञाओं से तू मुझे भटकने न दे।


तू शापित अभिमानियों को झिड़कता है, वे तेरी आज्ञाओं से भटके हुए हैं।


अभिमानियों ने मेरा बहुत ठट्ठा किया, फिर भी मैं तेरी व्यवस्था से नहीं हटा।


अभिमानी जो तेरी व्यवस्था के अनुसार नहीं चलते, उन्होंने मेरे लिए गड्‌ढे खोदे हैं।


वे तो मुझे पृथ्वी पर से मिटा डालने पर ही थे, परंतु मैंने तेरे उपदेशों को नहीं त्यागा।


दुष्‍ट मेरा नाश करने की ताक में हैं; परंतु मैं तेरी नीतियों पर ध्यान करता हूँ।


घमंडियों ने मेरे लिए फंदा और रस्से लगाए हैं, और मार्ग के किनारे जाल बिछाया है; उन्होंने मेरे लिए फंदे लगा रखे हैं। सेला।


मुझे उस फंदे से, जो उन्होंने मेरे लिए लगाया है, और अनर्थकारियों के जाल से बचा।


परंतु मैं तो बहरे के समान हूँ जो सुनता नहीं, और गूँगे के समान जो बोलता नहीं।


मेरा मन स्थिर है, हे परमेश्‍वर, मेरा मन स्थिर है। मैं गाऊँगा, हाँ, मैं स्तुति के भजन गाऊँगा।