मैं बहुत पीड़ित हूँ; हे यहोवा, अपने वचन के अनुसार मुझे जिला।
हे यहोवा, बहुत समय तक मैंने दु:ख झेले हैं, कृपया मुझे अपना आदेश दे और तू मुझे फिर से जीवित रहने दे!
मैं अत्यन्त दु:ख में पड़ा हूं; हे यहोवा, अपने वचन के अनुसार मुझे जिला।
मैं अत्यन्त पीड़ित हूं, हे प्रभु, अपने वचन के अनुसार मुझे पुनर्जीवित कर।
मैं अत्यन्त दु:ख में पड़ा हूँ; हे यहोवा, अपने वचन के अनुसार मुझे जिला।
याहवेह, मेरी पीड़ा असह्य है; अपनी प्रतिज्ञा के अनुरूप मुझमें नवजीवन का संचार कीजिए.
मैं अत्यन्त दुःख में पड़ा हूँ; हे यहोवा, अपने वादे के अनुसार मुझे जिला।
मैं धूल में पड़ा हूँ; तू अपने वचन के अनुसार मुझे जिला।
मुझे अपनी करुणा के अनुसार फिर से जिला कि मैं तेरे दिए हुए नियम को मानूँ।
हे यहोवा, अपने नाम के कारण मुझे जीवित रख; तू जो धर्मी है, मुझे संकट से छुड़ा।
धर्मी पर बहुत सी विपत्तियाँ आती तो हैं, परंतु यहोवा उसे उन सब से छुड़ाता है।
हे यहोवा, तू मुझे अपने क्रोध में न डाँट, और न अपने प्रकोप में मुझे ताड़ना दे।