ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 118:7 - नवीन हिंदी बाइबल

मेरे सहायक के रूप में यहोवा मेरी ओर है; इसलिए मैं अपने बैरियों को पराजित होते देखूँगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यहोवा मेरा सहायक है। मैं अपने शत्रुओं को पराजित देखूँगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यहोवा मेरी ओर मेरे सहायकों में है; मैं अपने बैरियों पर दृष्टि कर सन्तुष्ट हूंगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

प्रभु मेरे पक्ष में है, वह मेरा सहायक है; मैं अपने बैरियों पर विजयपूर्ण दृष्‍टि करूंगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यहोवा मेरी ओर मेरे सहायकों में है; मैं अपने बैरियों पर दृष्‍टि कर सन्तुष्‍ट हूँगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मेरे साथ याहवेह हैं; वह मेरे सहायक हैं. मैं स्वयं अपने शत्रुओं का पराजय देखूंगा.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यहोवा मेरी ओर मेरे सहायक है; मैं अपने बैरियों पर दृष्टि कर सन्तुष्ट होऊँगा।

अध्याय देखें



भजन संहिता 118:7
10 क्रॉस रेफरेंस  

उसका हृदय स्थिर है, वह न डरेगा, बल्कि अपने शत्रुओं को विजय-दृष्‍टि से देखेगा।


देखो, परमेश्‍वर मेरा सहायक है; प्रभु मेरे प्राण का संभालनेवाला है।


मैं तुझे स्वेच्छाबलि चढ़ाऊँगा। हे यहोवा, मैं तेरे नाम का धन्यवाद करूँगा, क्योंकि यह भला है।


उसने मुझे सब संकटों से छुड़ाया है, और मेरी आँखों ने मेरे शत्रुओं की पराजय को देखा है।


भले ही मुझसे लड़नेवाले बहुत हैं, फिर भी वह मेरे विरुद्ध छिड़े हुए युद्ध से मेरे प्राण को सकुशल छुड़ा लेगा।


मेरा परमेश्‍वर अपनी करुणा में मुझसे मिलेगा; परमेश्‍वर ऐसा करेगा कि मैं अपने शत्रुओं की पराजय देखूँ।


उन्हें घात न कर, ऐसा न हो कि मेरी प्रजा भूल जाए। हे प्रभु, हे हमारी ढाल, अपने सामर्थ्य से उन्हें तितर-बितर कर, और उन्हें गिरा दे।


मेरी आँखों ने मेरे शत्रुओं को पराजित होते देखा, और मेरे कानों ने उन कुकर्मियों के विनाश को सुना जो मेरे विरुद्ध उठ खड़े हुए थे।