Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -

भजन संहिता 54 - नवीन हिंदी बाइबल


छुटकारे के लिए प्रार्थना
संगीत निर्देशक के लिए। तारवाले वाद्य-यंत्रों के साथ दाऊद का मश्कील। जब जीपियों ने आकर शाऊल से कहा, “क्या दाऊद हमारे बीच में छिपा नहीं रहता?”

1 हे परमेश्‍वर, अपने नाम के द्वारा मुझे बचा, और अपने पराक्रम से मेरा न्याय कर।

2 हे परमेश्‍वर, मेरी प्रार्थना सुन, मेरे मुँह के वचनों पर कान लगा।

3 क्योंकि परदेशी मेरे विरुद्ध उठ खड़े हुए हैं, और निर्दयी मनुष्य मेरे प्राण के पीछे पड़े हैं। वे परमेश्‍वर को अपने सम्मुख नहीं रखते। सेला।

4 देखो, परमेश्‍वर मेरा सहायक है; प्रभु मेरे प्राण का संभालनेवाला है।

5 वह मेरे शत्रुओं की बुराइयों को उन्हीं पर लौटा देगा। हे परमेश्‍वर, अपनी सच्‍चाई के कारण उनका नाश कर।

6 मैं तुझे स्वेच्छाबलि चढ़ाऊँगा। हे यहोवा, मैं तेरे नाम का धन्यवाद करूँगा, क्योंकि यह भला है।

7 उसने मुझे सब संकटों से छुड़ाया है, और मेरी आँखों ने मेरे शत्रुओं की पराजय को देखा है।

HINDI STANDARD BIBLE©

Copyright © 2023 by Global Bible Initiative

Global Bible Initiative
हमारे पर का पालन करें:



विज्ञापनों