भजन संहिता 118:7 - पवित्र बाइबल7 यहोवा मेरा सहायक है। मैं अपने शत्रुओं को पराजित देखूँगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 यहोवा मेरी ओर मेरे सहायकों में है; मैं अपने बैरियों पर दृष्टि कर सन्तुष्ट हूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 प्रभु मेरे पक्ष में है, वह मेरा सहायक है; मैं अपने बैरियों पर विजयपूर्ण दृष्टि करूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 यहोवा मेरी ओर मेरे सहायकों में है; मैं अपने बैरियों पर दृष्टि कर सन्तुष्ट हूँगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल7 मेरे सहायक के रूप में यहोवा मेरी ओर है; इसलिए मैं अपने बैरियों को पराजित होते देखूँगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 मेरे साथ याहवेह हैं; वह मेरे सहायक हैं. मैं स्वयं अपने शत्रुओं का पराजय देखूंगा. अध्याय देखें |
अमासै तीस वीरों का प्रमुख था। अमासै पर आत्मा उतरी। अमासै ने कहा, “दाऊद हम तुम्हारे हैं। यिशै—पुत्र, हम तुम्हारे साथ हैं! शान्ति, शान्ति हो तम्हारे साथ! शान्ति उन लोगों को जो तुम्हारी सहायता करें। क्यों? क्योंकि तुम्हारी परमेश्वर, तुम्हारा सहायता करता है!” तब दाऊद ने इन लोगों का स्वागत किया। उसने अपनी सेना में उन्हें प्रमुख बनाया।