Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 118:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 प्रभु मेरे पक्ष में है, वह मेरा सहायक है; मैं अपने बैरियों पर विजयपूर्ण दृष्‍टि करूंगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 यहोवा मेरा सहायक है। मैं अपने शत्रुओं को पराजित देखूँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 यहोवा मेरी ओर मेरे सहायकों में है; मैं अपने बैरियों पर दृष्टि कर सन्तुष्ट हूंगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 यहोवा मेरी ओर मेरे सहायकों में है; मैं अपने बैरियों पर दृष्‍टि कर सन्तुष्‍ट हूँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

7 मेरे सहायक के रूप में यहोवा मेरी ओर है; इसलिए मैं अपने बैरियों को पराजित होते देखूँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 मेरे साथ याहवेह हैं; वह मेरे सहायक हैं. मैं स्वयं अपने शत्रुओं का पराजय देखूंगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 118:7
10 क्रॉस रेफरेंस  

तब आत्‍मा तीस योद्धाओं के नायक अमासई पर उतरा। अमासई ने कहा, ‘ओ दाऊद, ओ बेन-यिशय! हम तुम्‍हारे हैं, हम तेरे साथ हैं! तेरे जय, जय! जय तेरे सहायकों की! क्‍योंकि परमेश्‍वर तेरा सहायक है।’ तब दाऊद ने उनको अपने पक्ष में स्‍वीकार किया, और उनको अपने सैन्‍य दलों का नायक बनाया।


उसका हृदय दृढ़ है, जब तक वह अपने बैरियों पर विजयपूर्ण दृष्‍टि न करे, वह नहीं डरेगा।


देखो, परमेश्‍वर मेरा सहायक है; स्‍वामी मेरे प्राण का आधार है।


मैं तुझ को स्‍वेच्‍छा से बलि चढ़ाऊंगा; प्रभु, मैं तेरे नाम की सराहना करूंगा− क्‍योंकि वह उत्तम है।


तूने प्रत्‍येक संकट से मुझे मुक्‍त किया, और मैं ने अपने शत्रुओं पर विजयपूर्ण दृष्‍टि डाली।


युद्ध में प्रभु मेरी रक्षा करेगा; जब मेरे विरुद्ध अनेक शत्रु खड़े होंगे, वह मेरे प्राणों का उद्धार करेगा।


मेरा परमेश्‍वर अपनी करुणा के साथ मुझसे मिलेगा, परमेश्‍वर की कृपा से मैं अपने शत्रुओं पर विजयपूर्ण दृष्‍टिपात करूंगा।


क्‍या तू उनका वध नहीं करेगा? ऐसा न हो कि मेरी प्रजा भूल जाए; हे स्‍वामी, हमारी ढाल! उन्‍हें अपनी सेना द्वारा छिन्न-भिन्न कर दे, उनका पतन कर दे।


मेरी आंखों ने अपने घातकों का पतन देखा, मेरे कानों ने उन कुकर्मियों के विनाश को सुना, जो मेरे विरुद्ध खड़े हुए थे।


क्‍योंकि मैं, तेरा प्रभु परमेश्‍वर, तेरे दाहिने हाथ को सम्‍भालता हूं, मैं ही तुझ से कहता हूं : “मत डर, मैं तेरी सहायता करता हूं।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों