ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 8:20 - नवीन हिंदी बाइबल

मैं धार्मिकता के मार्ग पर, अर्थात् न्याय के पथ पर चलती हूँ,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मैं न्याय के मार्ग के सहारे नेकी की राह पर चलती रहती हूँ।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

मैं धर्म की बाट में, और न्याय की डगरों के बीच में चलती हूं,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मैं धर्म के मार्ग में, न्‍याय के पथ पर चलती हूं;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

मैं धर्म के मार्ग में, और न्याय की डगरों के बीच में चलती हूँ,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

धार्मिकता मेरा मार्ग है, जिस पर मैं चालचलन करता हूं, न्यायशीलता ही मेरा मार्ग है,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

मैं धर्म के मार्ग में, और न्याय की डगरों के बीच में चलती हूँ,

अध्याय देखें



नीतिवचन 8:20
18 क्रॉस रेफरेंस  

वह मेरे जी में जी ले आता है। धार्मिकता के मार्गों में वह अपने नाम के निमित्त मेरी अगुवाई करता है।


मैं तुझे बुद्धि दूँगा और जिस मार्ग पर तुझे चलना है उस पर तेरी अगुवाई करूँगा; मैं तुझ पर अपनी कृपादृष्‍टि रखते हुए तुझे सम्मति दूँगा।


इसलिए तू भले लोगों के मार्ग में चल, और धर्मियों के पथ पर बना रह।


तब तू धार्मिकता और न्याय और निष्पक्षता को, अर्थात् हर भली चाल को समझ सकेगा।


अपने सब कार्यों में तू यहोवा को स्मरण करना, तब वह तेरे लिए सीधा मार्ग निकालेगा।


जब तू चलेगा तो वे तेरा मार्गदर्शन करेंगी, जब तू सोएगा तो वे तेरी रक्षा करेंगी, और जब तू जागेगा तो वे तुझसे बातें करेंगी।


मेरा फल सोने से, बल्कि कुंदन से भी उत्तम है, और मेरी उपज उत्तम चाँदी से अच्छी है।


और जो मुझसे प्रेम रखते हैं, उन्हें धन प्रदान करती हूँ तथा उनके भंडारों को भर देती हूँ।


उसके लिए द्वारपाल द्वार खोल देता है और भेड़ें उसकी आवाज़ सुनती हैं। वह अपनी भेड़ों को नाम लेकर बुलाता है और उन्हें बाहर ले जाता है।


क्योंकि मेमना, जो सिंहासन के मध्य है, उनकी रखवाली करेगा और उन्हें जीवन के जल के सोतों के पास ले जाएगा, और परमेश्‍वर उनकी आँखों से सब आँसुओं को पोंछ डालेगा।”