Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 8:21 - नवीन हिंदी बाइबल

21 और जो मुझसे प्रेम रखते हैं, उन्हें धन प्रदान करती हूँ तथा उनके भंडारों को भर देती हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

21 मुझसे जो प्रेम करते उन्हें मैं धन देती हूँ, और उनके भण्डार भर देती हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

21 जिस से मैं अपने प्रेमियों को परमार्थ के भागी करूं, और उनके भण्डारों को भर दूं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

21 और अपने प्रेमियों को धन-सम्‍पत्ति से पूर्ण करे देती हूं, उनके खजानों को भर देती हूं।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

21 जिससे मैं अपने प्रेमियों को परमार्थ का भागी करूँ, और उनके भण्डारों को भर दूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

21 परिणामस्वरूप, जिन्हें मुझसे प्रेम है, उन्हें धन प्राप्‍त हो जाता है और उनके भण्डारगृह परिपूर्ण भरे रहते हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 8:21
18 क्रॉस रेफरेंस  

परंतु मैं उस देश को दंड दूँगा जिसके दास होकर वे रहेंगे; उसके बाद वे बहुत धन-संपत्ति लेकर वहाँ से निकल आएँगे।


तू मुझे जीवन का मार्ग दिखाएगा; तेरी उपस्थिति में आनंद की भरपूरी है, तेरे दाहिने हाथ में सुख सर्वदा बना रहता है।


हमें सब प्रकार की अनमोल वस्तुएँ प्राप्‍त होंगी, और हम अपने घरों को लूट से भर लेंगे;


धन यहोवा की आशिष से ही प्राप्‍त होता है, और वह उसके साथ दुःख नहीं मिलाता।


धर्मी के घर में बहुत धन रहता है, परंतु दुष्‍ट की कमाई में दुःख पाया जाता है।


बुद्धिमान के घर में अनमोल धन और तेल पाए जाते हैं, परंतु मूर्ख व्यक्‍ति उन्हें उड़ा देता है।


तथा ज्ञान के द्वारा उसके कमरे सब प्रकार की बहुमूल्य और मनभावनी वस्तुओं से भर जाते हैं।


फिर भी यदि वह पकड़ा जाए तो उसे सातगुणा भरना पड़ेगा; उसे अपने घर का सब कुछ देना पड़ेगा।


धन और सम्मान मेरे पास हैं, बल्कि चिरस्थायी संपत्ति और धार्मिकता भी।


मैं धार्मिकता के मार्ग पर, अर्थात् न्याय के पथ पर चलती हूँ,


ये लोग अनंत दंड भोगेंगे, परंतु धर्मी अनंत जीवन में प्रवेश करेंगे।”


अब यदि संतान हैं, तो उत्तराधिकारी भी—परमेश्‍वर के उत्तराधिकारी, और मसीह के सह-उत्तराधिकारी—जबकि हम उसके साथ महिमा पाने के लिए उसके साथ दुःख उठाते हैं।


तुमने बंदियों के साथ सहानुभूति दिखाई और अपनी संपत्ति के लुटने को यह जानकर आनंद के साथ स्वीकार कर लिया, कि तुम्हारे पास उत्तम और चिरस्थाई संपत्ति है।


कि हम उस उत्तराधिकार को प्राप्‍त करें जो अविनाशी, निष्कलंक और अमिट है और तुम्हारे लिए स्वर्ग में रखा गया है।


जो जय पाए वही इन वस्तुओं का उत्तराधिकारी होगा और मैं उसका परमेश्‍वर होऊँगा और वह मेरा पुत्र होगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों