नीतिवचन 8:20 - पवित्र बाइबल20 मैं न्याय के मार्ग के सहारे नेकी की राह पर चलती रहती हूँ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible20 मैं धर्म की बाट में, और न्याय की डगरों के बीच में चलती हूं, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)20 मैं धर्म के मार्ग में, न्याय के पथ पर चलती हूं; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)20 मैं धर्म के मार्ग में, और न्याय की डगरों के बीच में चलती हूँ, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल20 मैं धार्मिकता के मार्ग पर, अर्थात् न्याय के पथ पर चलती हूँ, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल20 धार्मिकता मेरा मार्ग है, जिस पर मैं चालचलन करता हूं, न्यायशीलता ही मेरा मार्ग है, अध्याय देखें |
बहुत से लोग वहाँ जाया करेंगे। वे कहा करेंगे, “हमे यहोवा के पर्वत पर जाना चाहिये। हमें याकूब के परमेश्वर के मन्दिर में जाना चाहिये। तभी परमेश्वर हमें अपनी जीवन विधि की शिक्षा देगा और हम उसका अनुसरण करेंगे।” सिय्योन पर्वत पर यरूशलेम में, परमेश्वर यहोवा के उपदेशों का सन्देश का आरम्भ होगा और वहाँ से वह समूचे संसार में फैलेगा।