ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 26:7 - नवीन हिंदी बाइबल

जैसे लंगड़े व्यक्‍ति के लटकते हुए पैर व्यर्थ होते हैं, वैसे ही मूर्खों के मुँह में नीतिवचन होता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

बिना समझी युक्ति किसी मूर्ख के मुख पर ऐसी लगती है, जैसे किसी लंगड़े की लटकती मरी टाँग।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

जैसे लंगड़े के पांव लड़खड़ाते हैं, वैसे ही मूर्खों के मुंह में नीतिवचन होता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जैसे पंगु मनुष्‍य के पैर व्‍यर्थ लटकते रहते हैं, वैसे ही मूर्ख के मुंह में नीति के वचन व्‍यर्थ लगते हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जैसे लंगड़े के पाँव लडखड़ाते हैं, वैसे ही मूर्खों के मुँह में नीतिवचन होता है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मूर्ख के मुख द्वारा निकला नीति सूत्र वैसा ही होता है, जैसा अपंग के लटकते निर्जीव पैर.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जैसे लँगड़े के पाँव लड़खड़ाते हैं, वैसे ही मूर्खों के मुँह में नीतिवचन होता है।

अध्याय देखें



नीतिवचन 26:7
8 क्रॉस रेफरेंस  

वे अपनी ही जीभ के कारण ठोकर खाएँगे; जितने उन्हें देखेंगे, वे भाग जाएँगे।


उत्तम बातें बोलना मूर्ख के मुँह से शोभा नहीं देतीं, शासक के लिए झूठ बोलना और भी अशोभनीय है।


जो मूर्ख के हाथ से संदेश भेजता है, वह मानो अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारता और हिंसा को निमंत्रण देता है।


जैसे गोफन में पत्थर को बाँधना व्यर्थ होता है, वैसे ही मूर्ख को सम्मान देना होता है।


जैसे शराबी के हाथ में काँटा गड़ता है, वैसे ही मूर्खों के मुँह में नीतिवचन होता है।


उसने उनसे कहा,“तुम अवश्य मेरे लिए यह कहावत कहोगे; ‘हे वैद्य, अपने को स्वस्थ कर; जो कुछ हमने सुना कि कफरनहूम में हुआ, यहाँ अपने नगर में भी कर।’ ”