दाखमधु ठट्ठा करनेवाला और मदिरा हल्ला मचानेवाली है; जो कोई उनसे मतवाला होता है, वह बुद्धिमान नहीं होता।
नीतिवचन 23:20 - नवीन हिंदी बाइबल तू न तो पियक्कड़ों के साथ, और न अत्यधिक मांस खानेवालों के साथ संगति रखना; पवित्र बाइबल तू उनके साथ मत रह जो बहुत पियक्कड़ हैं, अथवा ऐसे, जो ठूंस—ठूंस माँस खाते हैं। Hindi Holy Bible दाखमधु के पीने वालों में न होना, न मांस के अधिक खाने वालों की संगति करना; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शराबियों के साथ मत रह, और उनके साथ जो मांस खूब खाते हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) दाखमधु के पीनेवालों में न होना, न मांस के अधिक खानेवालों की संगति करना; सरल हिन्दी बाइबल उनकी संगति में न रहना, जो मद्यपि हैं और न उनकी संगति में, जो पेटू हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 दाखमधु के पीनेवालों में न होना, न माँस के अधिक खानेवालों की संगति करना; |
दाखमधु ठट्ठा करनेवाला और मदिरा हल्ला मचानेवाली है; जो कोई उनसे मतवाला होता है, वह बुद्धिमान नहीं होता।
जो सुख-विलास से प्रीति रखता है वह कंगाल हो जाएगा; जो दाखमधु और तेल से प्रीति रखता है, वह कभी धनी न होगा।
व्यवस्था का पालन करनेवाला पुत्र समझदार होता है, परंतु उड़ानेवालों का साथी अपने पिता को लज्जित करता है।
अभी बहुत दिन नहीं बीते थे कि छोटा पुत्र सब कुछ इकट्ठा करके दूर देश को चला गया, और वहाँ उसने भोग-विलास का जीवन बिताकर अपनी संपत्ति उड़ा दी।
“अब एक धनी मनुष्य था। वह बैंजनी वस्त्र और मलमल पहना करता था और प्रतिदिन विलासिता में पड़ा आनंद मनाता रहता था।
“तुम अपने विषय में सावधान रहो, कहीं ऐसा न हो कि तुम्हारे मन दुराचार, मतवालेपन और जीवन की चिंताओं के भार से दब जाएँ, और वह दिन अचानक फंदे के समान तुम पर आ पड़े।
जैसे दिन को शोभा देता है हम वैसी ही चाल चलें, न कि रंगरेलियों और मतवालेपन में, न अनैतिक यौनाचार और कामुकता में, और न ही झगड़े और ईर्ष्या में;