नीतिवचन 20 - नवीन हिंदी बाइबल1 दाखमधु ठट्ठा करनेवाला और मदिरा हल्ला मचानेवाली है; जो कोई उनसे मतवाला होता है, वह बुद्धिमान नहीं होता। 2 राजा का भयंकर क्रोध सिंह की दहाड़ के समान होता है, जो उसे भड़काता है, वह अपने प्राण से हाथ धो बैठता है। 3 लडा़ई-झगडे़ से दूर रहना मनुष्य के लिए आदर की बात है, परंतु सब मूर्ख झगड़ने को तैयार रहते हैं। 4 आलसी मनुष्य बोआई का समय आने पर हल नहीं जोतता, इसलिए कटनी के समय वह भीख माँगता है, पर कुछ नहीं पाता। 5 मनुष्य के मन की युक्ति अथाह जल के समान है, परंतु समझदार मनुष्य उसे खींच निकालता है। 6 बहुत से लोग अपनी विश्वासयोग्यता का दावा करते हैं, परंतु विश्वासयोग्य मनुष्य कौन पा सकता है? 7 धर्मी जन खराई से चलता है; और उसके साथ उसकी संतान भी धन्य होती है। 8 न्यायासन पर विराजमान राजा अपनी दृष्टि ही से सब बुराई को छाँटकर अलग कर देता है। 9 कौन कह सकता है, “मैंने अपना हृदय पवित्र किया है, मैं अपने पाप से शुद्ध हो गया हूँ”? 10 खोटे बाट और खोटे माप, इन दोनों से यहोवा को घृणा है। 11 बालक भी अपने कामों से पहचाना जाता है कि उसका आचरण शुद्ध और उचित है या नहीं। 12 सुननेवाले कान और देखनेवाली आँख, इन दोनों को यहोवा ही ने बनाया है। 13 नींद से प्रीति न रख, अन्यथा तू दरिद्र हो जाएगा; आँखें खोल और तेरे पास पर्याप्त भोजन होगा। 14 खरीदने के समय ग्राहक कहता है, “यह अच्छी नहीं है,” पर खरीदकर ले जाने के बाद बड़ाई मारता है। 15 सोना और बहुमूल्य रत्न तो बहुत हैं, परंतु ज्ञान भरी बातें और भी अधिक मूल्यवान होती हैं। 16 अजनबी की जमानत देनेवाले के वस्त्र, और परदेशी की जमानत देनेवाले से कोई वस्तु गिरवी रख ले। 17 छल-कपट से प्राप्त रोटी मनुष्य को मीठी तो लगती है, परंतु बाद में उसका मुँह कंकड़ से भर जाता है। 18 सम्मति के द्वारा ही योजनाएँ बना, और उचित सलाह लेकर ही युद्ध कर। 19 जो बातों को इधर-उधर करता फिरता है, वह भेद प्रकट करता है, इसलिए बकवादी से मेल-जोल न रखना। 20 जो अपने माता-पिता को कोसता है, उसका दीपक घोर अंधकार में बुझ जाता है। 21 जो भाग आरंभ में जल्दबाज़ी से प्राप्त होता है, उस पर बाद में आशिष नहीं होती। 22 मत कह, “मैं बुराई का बदला लूँगा।” यहोवा की प्रतीक्षा कर, वही तुझे छुड़ाएगा। 23 खोटे बाटों से यहोवा को घृणा है, और छल का तराजू अच्छा नहीं। 24 मनुष्य के कदमों को यहोवा ही निर्धारित करता है, फिर मनुष्य अपना मार्ग कैसे समझ सकता है? 25 मनुष्य के लिए बिना सोचे-समझे किसी वस्तु को पवित्र ठहराना, और मन्नत मानकर फिर से विचार करना फंदा ठहरता है। 26 बुद्धिमान राजा दुष्टों को फटकता है, और दाँवने का पहिया उन पर चलवाता है। 27 मनुष्य की आत्मा यहोवा का दीपक है, जो मनुष्य के सब भीतरी भागों को खोजता है। 28 करुणा और सच्चाई राजा की रक्षा करती हैं, और धार्मिकता के कारण उसका सिंहासन दृढ़ रहता है। 29 जवानों का गौरव उनका बल है, परंतु बूढ़ों की शोभा उनके पके बाल हैं। 30 कोड़ों के घाव से बुराई दूर होती है, और मार खाने से अंतःकरण शुद्ध होता है। |