नीतिवचन 23:20 - सरल हिन्दी बाइबल20 उनकी संगति में न रहना, जो मद्यपि हैं और न उनकी संगति में, जो पेटू हैं. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल20 तू उनके साथ मत रह जो बहुत पियक्कड़ हैं, अथवा ऐसे, जो ठूंस—ठूंस माँस खाते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible20 दाखमधु के पीने वालों में न होना, न मांस के अधिक खाने वालों की संगति करना; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)20 शराबियों के साथ मत रह, और उनके साथ जो मांस खूब खाते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)20 दाखमधु के पीनेवालों में न होना, न मांस के अधिक खानेवालों की संगति करना; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल20 तू न तो पियक्कड़ों के साथ, और न अत्यधिक मांस खानेवालों के साथ संगति रखना; अध्याय देखें |