पापी लोग पृथ्वी पर से मिट जाएँ, और दुष्ट लोग भविष्य में न रहें। हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह! याह की स्तुति करो!
नीतिवचन 2:22 - नवीन हिंदी बाइबल परंतु दुष्ट उस देश से नष्ट कर दिए जाएँगे, और विश्वासघाती उसमें से उखाड़ फेंके जाएँगे। पवित्र बाइबल किन्तु जो दुष्ट है वे तो उस देश से काट दिये जायेगें। Hindi Holy Bible दुष्ट लोग देश में से नाश होंगे, और विश्वासघाती उस में से उखाड़े जाएंगे॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) किन्तु दुर्जन देश से निकाल दिए जाएंगे, धर्महीन व्यक्तियों का समूल नाश हो जाएगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) दुष्ट लोग देश में से नष्ट होंगे, और विश्वासघाती उसमें से उखाड़े जाएँगे। सरल हिन्दी बाइबल किंतु दुर्जनों को देश से निकाला जाएगा तथा धोखेबाज को समूल नष्ट कर दिया जाएगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 दुष्ट लोग देश में से नाश होंगे, और विश्वासघाती उसमें से उखाड़े जाएँगे। |
पापी लोग पृथ्वी पर से मिट जाएँ, और दुष्ट लोग भविष्य में न रहें। हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह! याह की स्तुति करो!
परंतु दुष्ट लोग नाश होंगे; यहोवा के शत्रु चरागाह की हरियाली के समान लुप्त हो जाएँगे— वे धुएँ के समान लुप्त हो जाएँगे।
वे जो यहोवा से आशिष पाते हैं, पृथ्वी के अधिकारी होंगे; परंतु जो उससे शापित होते हैं, वे नाश हो जाएँगे।
क्योंकि यहोवा न्यायप्रिय है और अपने भक्तों को नहीं त्यागता; उनकी तो रक्षा सदा की जाती है, परंतु दुष्टों का वंश नाश किया जाएगा।
परंतु परमेश्वर तुझे सदा के लिए नष्ट कर देगा। वह तुझे पकड़ेगा और तेरे डेरे से तुझे निकाल देगा, और जीवितों के लोक से तुझे उखाड़ फेंकेगा। सेला।
“देखो, यह वही पुरुष है जिसने परमेश्वर को अपना शरणस्थान नहीं माना, बल्कि अपने धन की बहुतायत पर भरोसा रखा, और अपनी दुष्टता में बढ़ता चला गया।”