Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 37:20 - नवीन हिंदी बाइबल

20 परंतु दुष्‍ट लोग नाश होंगे; यहोवा के शत्रु चरागाह की हरियाली के समान लुप्‍त हो जाएँगे— वे धुएँ के समान लुप्‍त हो जाएँगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

20 किन्तु बुरे लोग यहोवा के शत्रु हुआ करते हैं। सो उन बुरे जनों को नष्ट किया जाएगा, उनकी घाटियाँ सूख जाएंगी और जल जाएंगी। उनको तो पूरी तरह से मिटा दिया जायेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

20 दुष्ट लोग नाश हो जाएंगे; और यहोवा के शत्रु खेत की सुथरी घास की नाईं नाश होंगे, वे धूएं की नाईं बिलाय जाएंगे॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

20 परन्‍तु दुर्जन नष्‍ट हो जाएंगे; प्रभु के शत्रु घास के फूल के समान हैं। वे मिट जाएंगे- वे धुएं में विलुप्‍त हो जाएंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

20 दुष्‍ट लोग नष्‍ट हो जाएँगे; और यहोवा के शत्रु खेत की सुथरी घास के समान नष्‍ट होंगे, वे धूएँ के समान लुप्‍त हो जाएँगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

20 दुष्टों का विनाश सुनिश्चित है: याहवेह के शत्रुओं की स्थिति घास के वैभव के समान है, वे धुएं के समान विलीन हो जाएंगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 37:20
15 क्रॉस रेफरेंस  

और उसने सदोम और अमोरा और उस तराई के समस्त देश पर दृष्‍टि डाली तो देखा कि उस देश में से धधकते हुए भट्ठे के समान धुआँ उठ रहा था।


क्योंकि मेरे दिन धुएँ के समान उड़े जाते हैं, और मेरी हड्डियाँ भट्ठी के समान धधक रही हैं।


जैसे धुआँ उड़ता है, वैसे ही तू उन्हें उड़ा दे; जैसे मोम आग से पिघल जाता है, वैसे ही परमेश्‍वर की उपस्थिति से दुष्‍ट लोग नष्‍ट हो जाएँ।


परंतु धर्मी आनंदित हों, वे परमेश्‍वर के सामने प्रफुल्लित हों; वे आनंदित और मगन हों!


क्योंकि हे यहोवा, तेरे शत्रु, हाँ तेरे शत्रु नष्‍ट होंगे; सब अनर्थकारी तितर-बितर हो जाएँगे।


परंतु दुष्‍ट उस देश से नष्‍ट कर दिए जाएँगे, और विश्‍वासघाती उसमें से उखाड़ फेंके जाएँगे।


तब याजक उन्हें सुखदायक सुगंध के लिए अग्‍नि में अर्पित बलिरूपी भोजन के समान वेदी पर जलाए। सारी चरबी यहोवा ही की है।


मैं तुमसे कहता हूँ, नहीं! बल्कि यदि तुम पश्‍चात्ताप न करो, तो तुम सब भी इसी प्रकार नाश होगे।


मैं तुमसे कहता हूँ, नहीं! बल्कि यदि तुम पश्‍चात्ताप न करो, तो तुम सब भी इसी प्रकार नाश होगे।”


निश्‍चय ही हमारा परमेश्‍वर भस्म करनेवाली आग है।


ये लोग स्वाभाविक रूप से बुद्धिहीन पशुओं के समान हैं, जो पकड़े जाने और नाश होने के लिए उत्पन्‍न‍ हुए हैं। वे जिन बातों को समझते भी नहीं उनकी निंदा करते हैं। वे अपनी ही सड़ाहट में नष्‍ट हो जाएँगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों