Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 11:3 - नवीन हिंदी बाइबल

3 सीधे लोगों की खराई उनकी अगुवाई करती है, परंतु कपटियों का कपट उन्हीं का नाश कर देगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 नेकों की नेकी उनकी अगुवाई करती है, किन्तु दुष्टों को दुष्टता ही ले डूबेगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 सीधे लोग अपनी खराई से अगुवाई पाते हैं, परन्तु विश्वासघाती अपने कपट से विनाश होते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 निष्‍कपट मनुष्‍य का मार्गदर्शन उसकी निष्‍कपटता करती है; परन्‍तु कपटी व्यक्‍ति अपने कपट के कारण स्‍वयं नष्‍ट हो जाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 सीधे लोग अपनी खराई से अगुवाई पाते हैं, परन्तु विश्‍वासघाती अपने कपट से नष्‍ट होते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 ईमानदार की सत्यनिष्ठा उनका मार्गदर्शन करती है, किंतु विश्वासघाती व्यक्ति की कुटिलता उसके विनाश का कारक होती है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 11:3
13 क्रॉस रेफरेंस  

खराई और सीधाई मुझे सुरक्षित रखे, क्योंकि मेरी आशा तुझ पर है।


हे यहोवा, मेरा न्याय कर, क्योंकि मैं खराई से चलता रहा हूँ, और मेरा भरोसा यहोवा पर अटल है।


निर्दोष व्यक्‍ति की धार्मिकता उसके मार्ग को सीधा करती है, परंतु दुष्‍ट अपनी ही दुष्‍टता के कारण गिरता है।


धार्मिकता, खराई से चलनेवाले व्यक्‍ति की रक्षा करती है; परंतु दुष्‍टता के कारण पापी का नाश हो जाता है।


जब मनुष्य की मूर्खता उसके मार्ग को बिगाड़ देती है, तो उसका हृदय यहोवा के विरुद्ध क्रोध से भड़क उठता है।


परंतु दुष्‍ट उस देश से नष्‍ट कर दिए जाएँगे, और विश्‍वासघाती उसमें से उखाड़ फेंके जाएँगे।


दुष्‍टों की हिंसा उन्हीं का नाश करती है, क्योंकि वे न्यायोचित कार्य करने से इनकार करते हैं।


यहोवा की आँखें ज्ञान की रक्षा करती हैं, पर वह विश्‍वासघाती की बातों को पलट देता है।


जो खराई से चलता है वह बचाया जाएगा, परंतु जो टेढ़ी चाल चलता है वह अचानक गिर पड़ेगा।


तू अधिक दुष्‍ट भी मत बन, और न ही मूर्ख। तू क्यों अपने समय से पहले मरे?


यदि कोई परमेश्‍वर की इच्छा पर चलना चाहे, तो वह इस शिक्षा के विषय में जान जाएगा कि यह परमेश्‍वर की ओर से है या मैं अपनी ओर से बोलता हूँ।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों