नीतिवचन 10:27 - नवीन हिंदी बाइबल यहोवा का भय मानने से आयु बढ़ती है, परंतु दुष्टों के वर्ष घटाए जाते हैं। पवित्र बाइबल यहोवा का भय आयु का आयाम बढ़ाता है, किन्तु दुष्ट की आयु तो घटती रहती है। Hindi Holy Bible यहोवा के भय मानने से आयु बढ़ती है, परन्तु दुष्टों का जीवन थोड़े ही दिनों का होता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु की भक्ति करने से मनुष्य लम्बी आयु प्राप्त करता है; पर दुर्जन असमय में ही मर जाता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा का भय मानने से आयु बढ़ती है, परन्तु दुष्टों का जीवन थोड़े ही दिनों का होता है। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह के प्रति श्रद्धा से आयु बढ़ती जाती है, किंतु थोड़े होते हैं दुष्ट के आयु के वर्ष. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा के भय मानने से आयु बढ़ती है, परन्तु दुष्टों का जीवन थोड़े ही दिनों का होता है। |
परंतु हे परमेश्वर, तू उन्हें विनाश के गड्ढे में डाल देगा; हत्यारे और कपटी मनुष्य अपनी आधी आयु तक भी जीवित न रहेंगे, परंतु मैं तो तुझ पर भरोसा रखे रहूँगा।
ताकि यह प्रकट हो कि यहोवा सच्चा है; वह मेरी चट्टान है, और उसमें कुछ भी कुटिलता नहीं है।
परंतु परमेश्वर ने उससे कहा, ‘हे मूर्ख! इसी रात तेरा प्राण तुझसे ले लिया जाएगा; अब तूने जो तैयारी की है, वह किसकी होगी?’