Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 55:23 - नवीन हिंदी बाइबल

23 परंतु हे परमेश्‍वर, तू उन्हें विनाश के गड्‌ढे में डाल देगा; हत्यारे और कपटी मनुष्य अपनी आधी आयु तक भी जीवित न रहेंगे, परंतु मैं तो तुझ पर भरोसा रखे रहूँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

23 इससे पहले कि उनकी आधी आयु बीते। हे परमेश्वर उन हत्यारों को और उन झूठों को कब्रों में भेज! जहाँ तक मेरा है, मैं तो तुझ पर ही भरोसा रखूँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

23 परन्तु हे परमेश्वर, तू उन लोगों को विनाश के गड़हे में गिरा देगा; हत्यारे और छली मनुष्य अपनी आधी आयु तक भी जीवित न रहेंगे। परन्तु मैं तुझ पर भरोसा रखे रहूंगा॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

23 परमेश्‍वर, तू उन्‍हें विनाश के गर्त्त में डालेगा; रक्‍त-पिपासु और कपटी मनुष्‍य आधी आयु भी व्‍यतीत न कर पाएंगे। पर मैं तुझ पर ही भरोसा करूंगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

23 परन्तु हे परमेश्‍वर, तू उन लोगों को विनाश के गड़हे में गिरा देगा; हत्यारे और छली मनुष्य अपनी आधी आयु तक भी जीवित न रहेंगे। परन्तु मैं तुझ पर भरोसा रखे रहूँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

23 किंतु परमेश्वर, आपने दुष्टों के लिए विनाश के गड्ढे को निर्धारित किया है; रक्त पिपासु और कपटी मनुष्य अपनी आधी आयु तक भी पहुंच न पाएंगे. किंतु मेरा भरोसा आप पर अटल बना रहेगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 55:23
19 क्रॉस रेफरेंस  

वह तो सदा तक अटल रहेगा; धर्मी का स्मरण सदा बना रहेगा।


वह तेरे पैर को फिसलने न देगा; तेरा रक्षक कभी न ऊँघेगा।


हे मेरे परमेश्‍वर, मैंने तुझ पर भरोसा रखा है, मुझे लज्‍जित होने न दे। मेरे शत्रुओं को मुझ पर विजयी न होने दे।


तू झूठ बोलनेवालों को नष्‍ट करता है। यहोवा हत्यारे और छली मनुष्य से घृणा करता है।


इससे पहले कि तुम्हारी हाँड़ियों पर हरी या सूखी झाड़ियों की आँच लगे, वह उन्हें बवंडर से उड़ा ले जाएगा।


जो हमें जीवित रखता है और हमारे पैरों को फिसलने नहीं देता।


निश्‍चय तू उन्हें फिसलनेवाले स्थानों में रखता है, और गिराकर उनका नाश कर देता है।


यहोवा का भय मानने से आयु बढ़ती है, परंतु दुष्‍टों के वर्ष घटाए जाते हैं।


जब अधोलोक और विनाशलोक यहोवा के सामने खुले रहते हैं, तो मनुष्यों के मन और भी कितने अधिक खुले होंगे!


जैसे अधोलोक और विनाशलोक कभी तृप्‍त नहीं होते, वैसे ही मनुष्य की आँखें भी कभी तृप्‍त नहीं होतीं।


तू अधिक दुष्‍ट भी मत बन, और न ही मूर्ख। तू क्यों अपने समय से पहले मरे?


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों