इस प्रकार जब परमेश्वर ने उस तराई के नगरों को नष्ट किया, तो उसने अब्राहम को याद किया, और जब वह उन नगरों को नाश कर रहा था तो लूत को उनमें से निकाल लाया जिनमें वह रहता था।
उत्पत्ति 8:1 - नवीन हिंदी बाइबल परंतु परमेश्वर ने नूह और जितने वनपशु और घरेलू पशु उसके साथ जहाज़ में थे, उन सब की सुधि ली। परमेश्वर ने पृथ्वी पर हवा बहाई, और जल घटने लगा। पवित्र बाइबल लेकिन परमेश्वर नूह को नहीं भूला। परमेश्वर ने नूह और जहाज़ में उसके साथ रहने वाले सभी पशुओं और जानवरों को याद रखा। परमेश्वर ने पृथ्वी पर आँधी चलाई और सारा जल गायब होने लगा। Hindi Holy Bible और परमेश्वर ने नूह की, और जितने बनैले पशु, और घरेलू पशु उसके संग जहाज में थे, उन सभों की सुधि ली: और परमेश्वर ने पृथ्वी पर पवन बहाई, और जल घटने लगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) परमेश्वर ने नूह एवं उन समस्त वन-पशुओं और पालतू पशुओं की सुध ली, जो जलयान में उसके साथ थे। उसने पृथ्वी पर हवा बहायी और जल घटने लगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) परन्तु परमेश्वर ने नूह और जितने बनैले पशु और घरेलू पशु उसके संग जहाज में थे, उन सभों की सुधि ली : और परमेश्वर ने पृथ्वी पर पवन बहाई, और जल घटने लगा; सरल हिन्दी बाइबल फिर परमेश्वर ने नोहा और सभी जंगली जानवरों और घरेलू पशुओं को याद किया जो जहाज़ में थे और एक हवा चलाई. तब पानी सूखने लगे और धीरे धीरे पानी कम होने लगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 परमेश्वर ने नूह और जितने जंगली पशु और घरेलू पशु उसके संग जहाज में थे, उन सभी की सुधि ली: और परमेश्वर ने पृथ्वी पर पवन बहाई, और जल घटने लगा। |
इस प्रकार जब परमेश्वर ने उस तराई के नगरों को नष्ट किया, तो उसने अब्राहम को याद किया, और जब वह उन नगरों को नाश कर रहा था तो लूत को उनमें से निकाल लाया जिनमें वह रहता था।
और उन सब जीवित प्राणियों के साथ भी जो तुम्हारे साथ हैं, क्या पक्षी, क्या घरेलू पशु, क्या पृथ्वी के सब वनपशु, अर्थात् पृथ्वी के सब जीव-जंतुओं के साथ जो जहाज़ से निकले हैं।
हे यहोवा, जो कृपा तू अपनी प्रजा पर करता है उसके अनुसार मुझे स्मरण कर। उद्धार के लिए मेरी सुधि ले,
यहोवा ने हमें स्मरण किया है; वह हमें आशिष देगा। वह इस्राएल के घराने को आशिष देगा; वह हारून के घराने को आशिष देगा।
हे यहोवा, यरूशलेम के दिन को एदोमियों के विरुद्ध स्मरण कर जो कहते थे, “ढा दो! उसे नींव सहित ढा दो!”
तेरी धार्मिकता ऊँचे पर्वतों के समान है, तेरे न्याय गहरे सागर के समान हैं। हे यहोवा, तू मनुष्य और पशु दोनों की रक्षा करता है।
तब मूसा ने समुद्र के ऊपर अपना हाथ बढ़ाया, और यहोवा ने रात भर प्रचंड पुरवाई चलाई और समुद्र के जल को ऐसे हटा दिया कि वह दो भागों में बँट गया, और उसके बीच सूखी भूमि हो गई।
तूने अपनी साँस की आँधी चलाई, तब समुद्र ने उन्हें ढाँप लिया; वे सीसे के समान अथाह जल में डूब गए।
परमेश्वर ने उनका कराहना सुना और अपनी उस वाचा को स्मरण किया जो उसने अब्राहम, इसहाक, और याकूब के साथ बाँधी थी।
इससे उस महानगरी के तीन टुकड़े हो गए और राज्य-राज्य के नगर गिर पड़े। तब परमेश्वर के सामने महानगरी बेबीलोन का स्मरण हुआ और उसे परमेश्वर के भयंकर प्रकोप की मदिरा पिलाई गई।
क्योंकि उसके पापों का ढेर स्वर्ग तक पहुँच गया है और परमेश्वर ने उसके अधर्म को स्मरण किया है।