निर्गमन 15:10 - नवीन हिंदी बाइबल10 तूने अपनी साँस की आँधी चलाई, तब समुद्र ने उन्हें ढाँप लिया; वे सीसे के समान अथाह जल में डूब गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल10 किन्तु तू उन पर टूट पड़ा और उन्हें समुद्र से ढक दिया तूने वे सीसे की तरह डूबे गहरे समुद्र में। अध्याय देखेंHindi Holy Bible10 तू ने अपने श्वास का पवन चलाया, तब समुद्र ने उन को ढांप लिया; वे महाजलराशि में सीसे की नाईं डूब गए॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)10 तूने अपने श्वास से उन्हें बहाया, समुद्र ने उन्हें ढांप लिया, वे सीसे के सदृश अतल सागर में डूब गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)10 तू ने अपने श्वास का पवन चलाया, तब समुद्र ने उनको ढाँप लिया; वे महाजलराशि में सीसे के समान डूब गए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल10 आपने अपना सांस फूंका तब सागर ने उन्हें ढंक लिया. वे महा समुद्र में सीसे के समान डूब गए. अध्याय देखें |