अब्राहम से बातचीत समाप्त करने के बाद यहोवा वहाँ से चला गया; और अब्राहम अपने घर लौट गया।
उत्पत्ति 32:1 - नवीन हिंदी बाइबल याकूब भी अपने मार्ग पर आगे बढ़ा और परमेश्वर के दूत उससे मिले। पवित्र बाइबल याकूब ने भी वह जगह छोड़ी। जब वह यात्रा कर रहा था उसने परमेश्वर के स्वर्गदूत को देखा। Hindi Holy Bible और याकूब ने भी अपना मार्ग लिया और परमेश्वर के दूत उसे आ मिले। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तत्पश्चात् याकूब भी अपने मार्ग पर चला गया। किन्तु मार्ग में उसे परमेश्वर के दूत मिले। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) याक़ूब ने भी अपना मार्ग लिया और परमेश्वर के दूत उसे आ मिले। सरल हिन्दी बाइबल जब याकोब अपने देश की ओर निकले तब रास्ते में उनकी भेंट परमेश्वर के दूत से हुई. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 याकूब ने भी अपना मार्ग लिया और परमेश्वर के दूत उसे आ मिले। |
अब्राहम से बातचीत समाप्त करने के बाद यहोवा वहाँ से चला गया; और अब्राहम अपने घर लौट गया।
उन्होंने रिबका को आशीर्वाद देते हुए कहा, “हे हमारी बहन, तू हज़ारों लाखों की आदिमाता हो, और तेरा वंश अपने बैरियों के नगरों पर अधिकार कर ले।”
चाहे पौलुस हो या अपुल्लोस या फिर कैफा, चाहे संसार हो या जीवन या फिर मृत्यु, चाहे वर्तमान बातें हों या भावी बातें—सब कुछ तुम्हारा है,
ताकि अब कलीसिया के द्वारा आकाश के प्रधानों और अधिकारियों पर परमेश्वर के विभिन्न प्रकार के ज्ञान को प्रकट किया जाए।
इस प्रकार वह स्वर्गदूतों से उतना ही उत्तम ठहरा, जितना उसने उनसे श्रेष्ठ नाम उत्तराधिकार में पाया है।