Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 31:28 - नवीन हिंदी बाइबल

28 तूने तो मुझे अपने बेटे-बेटियों को चूमने भी नहीं दिया। तूने मूर्खता का काम किया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

28 तुमने मुझे अपने नातियों को चूमने तक नहीं दिया और न ही पुत्रियों को विदा कहने दिया। तुमने यह करके बड़ी भारी मूर्खता की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

28 तू ने तो मुझे अपने बेटे बेटियों को चूमने तक न दिया? तू ने मूर्खता की है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

28 तुमने मुझे अपने पुत्र-पुत्रियों को विदाई का चुम्‍बन तक देने नहीं दिया। तुमने मूर्खतापूर्ण कार्य किया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

28 तू ने तो मुझे अपने बेटे बेटियों को चूमने तक न दिया? तू ने मूर्खता की है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

28 तुमने तो मुझे सुअवसर ही न दिया कि मैं अपने पुत्र-पुत्रियों को चुंबन के साथ विदा कर सकता. तुम्हारा यह कृत्य मूर्खतापूर्ण है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 31:28
15 क्रॉस रेफरेंस  

अपने भानजे याकूब के आने का समाचार सुनते ही लाबान उससे भेंट करने को दौड़ा, और उसे गले लगाकर चूमा, तथा उसे अपने घर ले आया। तब याकूब ने लाबान को अपनी सब बातें बताईं।


मैं बेतेल का परमेश्‍वर हूँ, जहाँ तूने एक खंभे पर तेल डाला था, और मेरी मन्‍न‍त मानी थी। अब उठ, और इस देश को छोड़कर अपनी जन्मभूमि को लौट जा।’ ”


परंतु परमेश्‍वर ने रात को स्वप्‍न में आकर अरामी लाबान से कहा, “सावधान! तू याकूब से भला या बुरा कुछ भी न कहना।”


तुम्हें हानि पहुँचाने की शक्‍ति तो मुझमें है, पर पिछली रात तुम्हारे पिता के परमेश्‍वर ने मुझसे यह कहा, ‘सावधान! तू याकूब से भला या बुरा कुछ भी न कहना।’


तब यहोवा ने याकूब से कहा, “अपने पूर्वजों के देश और अपनी जन्मभूमि को लौट जा, और मैं तेरे साथ रहूँगा।”


लाबान बड़े भोर को उठा और अपने बेटे-बेटियों को चूमकर उन्हें आशीर्वाद दिया। तब लाबान विदा होकर अपने स्थान को लौट गया।


याकूब भी अपने मार्ग पर आगे बढ़ा और परमेश्‍वर के दूत उससे मिले।


यहोवा ने हारून से कहा, “मूसा से भेंट करने के लिए जंगल में जा।” इसलिए उसने जाकर परमेश्‍वर के पर्वत पर उससे भेंट की और उसे चूमा।


तब वे सब बहुत रोए और पौलुस को गले लगाकर उसे चूमने लगे।


परंतु शारीरिक मनुष्य परमेश्‍वर के आत्मा की बातों को ग्रहण नहीं करता, क्योंकि उसके लिए वह मूर्खता है; वह उन्हें जान नहीं सकता, क्योंकि वे आत्मिक रूप से परखी जाती हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों