अब्राहम से बातचीत समाप्त करने के बाद यहोवा वहाँ से चला गया; और अब्राहम अपने घर लौट गया।
उत्पत्ति 31:55 - नवीन हिंदी बाइबल लाबान बड़े भोर को उठा और अपने बेटे-बेटियों को चूमकर उन्हें आशीर्वाद दिया। तब लाबान विदा होकर अपने स्थान को लौट गया। पवित्र बाइबल दूसरे दिन सबेरे लाबान ने अपने नातियों को चूमा और पुत्रियों को बिदा दी। उसने उन्हें आशीर्वाद दिया और घर लौट गया। Hindi Holy Bible बिहान को लाबान तड़के उठा, और अपने बेटे बेटियों को चूम कर और आशीर्वाद देकर चल दिया, और अपने स्थान को लौट गया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) लाबान सबेरे उठा। उसने अपनी पुत्रियों, एवं उनके बच्चों का चुम्बन लिया और उन्हें आशीर्वाद दिया। उसके बाद वह चला गया। वह अपने स्थान को लौट गया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) भोर को लाबान उठा, और अपने बेटे–बेटियों को चूमकर और आशीर्वाद देकर चल दिया, और अपने स्थान को लौट गया। सरल हिन्दी बाइबल बड़े तड़के लाबान उठा, अपने पुत्र-पुत्रियों का चुंबन लिया तथा उन्हें आशीर्वाद दिया. फिर लाबान स्वदेश लौट गया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 भोर को लाबान उठा, और अपने बेटे-बेटियों को चूमकर और आशीर्वाद देकर चल दिया, और अपने स्थान को लौट गया। |
अब्राहम से बातचीत समाप्त करने के बाद यहोवा वहाँ से चला गया; और अब्राहम अपने घर लौट गया।
उन्होंने रिबका को आशीर्वाद देते हुए कहा, “हे हमारी बहन, तू हज़ारों लाखों की आदिमाता हो, और तेरा वंश अपने बैरियों के नगरों पर अधिकार कर ले।”
तब इसहाक ने याकूब को बुलाकर उसे आशीर्वाद दिया, और यह आज्ञा दी, “तू किसी कनानी लड़की से विवाह न करना।
जब राहेल से यूसुफ उत्पन्न हुआ तो याकूब ने लाबान से कहा, “मुझे विदा कर कि मैं अपने स्थान और अपने देश को जाऊँ।
तब लाबान ने याकूब से कहा, “ये बेटियाँ तो मेरी ही बेटियाँ हैं, ये बच्चे भी मेरे ही बच्चे हैं, और ये भेड़-बकरियाँ भी मेरी ही हैं, तथा जो कुछ तुझे दिखाई देता है वह सब भी मेरा ही है। परंतु आज मैं अपनी बेटियों और उनके बच्चों के साथ क्या कर सकता हूँ?
तब एसाव उससे भेंट करने के लिए दौड़ा, और उसे छाती से लगाया, तथा उसे गले लगाकर चूमा। फिर वे दोनों रो पडे़।
जब यहोवा मनुष्य के चाल-चलन से प्रसन्न होता है, तो वह उसके शत्रुओं का भी उससे मेल करा देता है।