एप्रोन तो हित्तियों के बीच बैठा हुआ था, इसलिए जितने हित्ती उसके नगर के फाटक से होकर भीतर गए, उन सब के सामने उसने अब्राहम को उत्तर दिया,
उत्पत्ति 23:9 - नवीन हिंदी बाइबल कि वह अपनी मकपेलावाली गुफा मुझे दे दे जो उसकी भूमि की सीमा पर है। वह उसका पूरा मूल्य लेकर मुझे दे दे कि तुम्हारे मध्य कब्र के लिए वह मेरी भूमि हो जाए।” पवित्र बाइबल मैं मकपेला की गुफा को खरीदना पसन्द करूँगा। एप्रोन इसका मालिक है। यह उसके खेत के सिरे पर है। मैं इसके मूल्य के अनुसार उसे पूरी कीमत दूँगा। मैं चाहता हूँ कि आप लोग इस बात के गवाह रहें कि मैं इस भूमि को कब्रिस्तान के रूप में खरीद रहा हूँ।” Hindi Holy Bible कि वह अपनी मकपेला वाली गुफा, जो उसकी भूमि की सीमा पर है; उसका पूरा दाम ले कर मुझे दे दे, कि वह तुम्हारे बीच कब्रिस्तान के लिये मेरी निज भूमि हो जाए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जिससे वह मकपेला में स्थित अपनी गुफा मुझे दे दें। वह उनकी भूमि के सीमान्त पर है। वह आप लोगों की उपस्थिति में मुझसे पूरा मूल्य ले लें, और उसको मुझे दे दें, जिससे मैं उसको कब्रिस्तान बना सकूं।’ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) कि वह अपनी मकपेलावाली गुफ़ा, जो उसकी भूमि की सीमा पर है, उसका पूरा दाम लेकर मुझे दे दे, कि वह तुम्हारे बीच क़ब्रिस्तान के लिये मेरी निज भूमि हो जाए।” सरल हिन्दी बाइबल ताकि वह माखपेलाह की गुफा को, जो उसकी है और उसके खेत की आखिरी छोर में है, दाम लेकर मुझे बेच दे. उससे कहिये कि वह उस जगह का पूरा दाम लेकर मुझे बेच दे ताकि वह तुम्हारे बीच में हमारे लिये एक कब्रस्थान की जगह हो.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 कि वह अपनी मकपेलावाली गुफा, जो उसकी भूमि की सीमा पर है; उसका पूरा दाम लेकर मुझे दे दे, कि वह तुम्हारे बीच कब्रिस्तान के लिये मेरी निज भूमि हो जाए।” |
एप्रोन तो हित्तियों के बीच बैठा हुआ था, इसलिए जितने हित्ती उसके नगर के फाटक से होकर भीतर गए, उन सब के सामने उसने अब्राहम को उत्तर दिया,
“मैं तो तुम्हारे बीच अतिथि और परदेशी हूँ; मुझे अपने मध्य कब्र के लिए भूमि दे दो कि मैं अपनी मृत पत्नी को गाड़ सकूँ।”
और उनसे कहा, “यदि तुम्हारी यह इच्छा है कि मैं अपनी मृत पत्नी को गाड़ूँ, तो मेरी सुनो, और सोहर के पुत्र एप्रोन से मेरे लिए विनती करो,
यह भूमि अब्राहम ने हित्तियों से खरीदी थी। वहीं अब्राहम को उसकी पत्नी सारा के पास मिट्टी दी गई।
तब उसने उन्हें आज्ञा देते हुए कहा, “मैं अपने लोगों में मिलने पर हूँ, इसलिए मुझे मेरे पूर्वजों के साथ उस गुफा में मिट्टी देना जो हित्ती एप्रोन की भूमि में है;
उसके पुत्रों ने उसे कनान देश में ले जाकर उस गुफा में मिट्टी दी जो मम्रे के सामने मकपेला की भूमि में है, जिसे अब्राहम ने हित्ती एप्रोन के हाथ से कब्रिस्तान की भूमि होने के लिए खरीदा था।
बुराई के बदले किसी से बुराई न करो; उन बातों पर ध्यान दो जो सब लोगों की दृष्टि में भली हैं।
आपस के प्रेम को छोड़ किसी बात में किसी के ऋणी न बनो; क्योंकि जो दूसरे से प्रेम रखता है उसने व्यवस्था को पूरा किया है।