उत्पत्ति 23:9 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20199 कि वह अपनी मकपेलावाली गुफा, जो उसकी भूमि की सीमा पर है; उसका पूरा दाम लेकर मुझे दे दे, कि वह तुम्हारे बीच कब्रिस्तान के लिये मेरी निज भूमि हो जाए।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 मैं मकपेला की गुफा को खरीदना पसन्द करूँगा। एप्रोन इसका मालिक है। यह उसके खेत के सिरे पर है। मैं इसके मूल्य के अनुसार उसे पूरी कीमत दूँगा। मैं चाहता हूँ कि आप लोग इस बात के गवाह रहें कि मैं इस भूमि को कब्रिस्तान के रूप में खरीद रहा हूँ।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 कि वह अपनी मकपेला वाली गुफा, जो उसकी भूमि की सीमा पर है; उसका पूरा दाम ले कर मुझे दे दे, कि वह तुम्हारे बीच कब्रिस्तान के लिये मेरी निज भूमि हो जाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 जिससे वह मकपेला में स्थित अपनी गुफा मुझे दे दें। वह उनकी भूमि के सीमान्त पर है। वह आप लोगों की उपस्थिति में मुझसे पूरा मूल्य ले लें, और उसको मुझे दे दें, जिससे मैं उसको कब्रिस्तान बना सकूं।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 कि वह अपनी मकपेलावाली गुफ़ा, जो उसकी भूमि की सीमा पर है, उसका पूरा दाम लेकर मुझे दे दे, कि वह तुम्हारे बीच क़ब्रिस्तान के लिये मेरी निज भूमि हो जाए।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 कि वह अपनी मकपेलावाली गुफा मुझे दे दे जो उसकी भूमि की सीमा पर है। वह उसका पूरा मूल्य लेकर मुझे दे दे कि तुम्हारे मध्य कब्र के लिए वह मेरी भूमि हो जाए।” अध्याय देखें |