उत्पत्ति 50 - नवीन हिंदी बाइबल1 तब यूसुफ अपने पिता के गले से लिपटकर रोया, और उसे चूमा। 2 यूसुफ ने उन वैद्यों को, जो उसके सेवक थे, आज्ञा दी कि उसके पिता के शव पर सुगंधित द्रव्यों का लेप लगाएँ। तब वैद्यों ने इस्राएल के शव पर सुगंधित द्रव्यों का लेप लगाया। 3 इसमें चालीस दिन लगे, क्योंकि शव-लेपन में इतने ही दिन लगते हैं। तब मिस्री लोगों ने उसके लिए सत्तर दिन तक शोक मनाया। 4 जब उसके लिए शोक मनाने के दिन बीत गए, तो यूसुफ ने फ़िरौन के घराने के लोगों से कहा कि यदि तुम्हारी कृपादृष्टि मुझ पर हो तो फ़िरौन से यह कहो, 5 “मेरे पिता ने यह कहकर मुझे शपथ खिलाई है, ‘देख मैं मरने पर हूँ, और जो कब्र मैंने अपने लिए कनान देश में खुदवाई है, तू मुझे उसी में मिट्टी देना।’ इसलिए अब मुझे वहाँ जाकर अपने पिता को मिट्टी देने की आज्ञा दे, तब मैं लौट आऊँगा।” 6 तब फ़िरौन ने कहा, “जा, अपने पिता की खिलाई हुई शपथ के अनुसार उसे मिट्टी दे।” 7 अतः यूसुफ अपने पिता को मिट्टी देने के लिए चला, और फ़िरौन के सब कर्मचारी, उसके भवन के अधिकारी तथा मिस्र देश के सब अधिकारी उसके साथ चले, 8 और यूसुफ के घर के सब लोग, और उसके भाई, तथा उसके पिता के घर के सब लोग भी साथ गए। उन्होंने केवल अपने बाल-बच्चों, और भेड़- बकरियों, और गाय-बैलों को ही गोशेन देश में छोड़ा। 9 उसके साथ रथ और घुड़सवार भी गए; इस प्रकार एक बहुत बड़ी भीड़ हो गई। 10 जब वे यरदन के पार आताद के खलिहान तक पहुँचे, तो उन्होंने वहाँ बड़ा भारी विलाप किया; और यूसुफ ने अपने पिता के लिए सात दिन तक शोक मनाया। 11 जब उस देश के निवासियों, अर्थात् कनानियों ने आताद के खलिहान में हो रहे विलाप को देखा तो कहा, “यह तो मिस्रियों का कोई भारी विलाप है।” इसलिए उस स्थान का नाम आबेलमिस्रैम पड़ा जो यरदन के पार है। 12 अतः इस्राएल के पुत्रों ने उसके लिए वही किया, जिसकी उसने उन्हें आज्ञा दी थी; 13 उसके पुत्रों ने उसे कनान देश में ले जाकर उस गुफा में मिट्टी दी जो मम्रे के सामने मकपेला की भूमि में है, जिसे अब्राहम ने हित्ती एप्रोन के हाथ से कब्रिस्तान की भूमि होने के लिए खरीदा था। यूसुफ का अपने भाइयों को आश्वासन 14 अपने पिता को मिट्टी देने के बाद यूसुफ अपने भाइयों और उन सब लोगों सहित मिस्र लौट आया, जो उसके पिता को मिट्टी देने के लिए उसके साथ गए थे। 15 जब यूसुफ के भाइयों ने देखा कि उनका पिता मर गया है, तो वे कहने लगे, “हो सकता है कि यूसुफ अब हमसे बैर रखे, और जितनी बुराई हमने उससे की है उसका बदला हमसे ले।” 16 इसलिए उन्होंने यूसुफ के पास यह संदेश भेजा, “तेरे पिता ने मरने से पहले यह आज्ञा दी थी, 17 ‘तुम लोग यूसुफ से यह कहना : मेरी विनती है कि तू अपने भाइयों के अपराध और उनके पाप को क्षमा कर, क्योंकि उन्होंने तुझसे बुराई की थी।’ इसलिए तू अब अपने पिता के परमेश्वर के दासों का अपराध क्षमा कर।” उनकी ये बातें सुनकर यूसुफ रो पड़ा। 18 तब उसके भाई स्वयं भी आकर उसके सामने गिर पड़े और कहा, “देख, हम तेरे दास हैं।” 19 परंतु यूसुफ ने उनसे कहा, “मत डरो, क्या मैं परमेश्वर के स्थान पर हूँ? 20 तुम लोग तो मेरे साथ बुराई करना चाहते थे, परंतु परमेश्वर ने उसी को भलाई में बदलने का विचार किया, ताकि बहुत से लोगों के प्राण बच जाएँ, जैसा कि आज प्रकट है। 21 इसलिए अब डरो मत, मैं तुम्हारी और तुम्हारे बाल-बच्चों की आवश्यकताओं को पूरा करता रहूँगा।” इस प्रकार उसने उन्हें शांति दी और उनसे कोमलता से बातें कीं। यूसुफ की मृत्यु 22 यूसुफ अपने पिता के घराने के साथ मिस्र में रहा, और वह एक सौ दस वर्ष जीवित रहा। 23 और यूसुफ ने एप्रैम के तीसरी पीढ़ी तक के बच्चों को देखा; और उसने मनश्शे के पुत्र माकीर के बच्चों को भी अपनी गोद में खिलाया। 24 यूसुफ ने अपने भाइयों से कहा, “मैं तो मरने पर हूँ; परंतु परमेश्वर निश्चय तुम्हारी सुधि लेगा, और तुम्हें इस देश से निकालकर उस देश में पहुँचा देगा, जिसकी उसने अब्राहम, इसहाक, और याकूब से शपथ खाई थी।” 25 फिर यूसुफ ने इस्राएलियों को यह कहकर शपथ खिलाई, “जब परमेश्वर तुम्हारी सुधि ले, तो मेरी हड्डियों को यहाँ से उस देश में ले जाना।” 26 यूसुफ एक सौ दस वर्ष का होकर मर गया, और उसके शव पर सुगंधित द्रव्यों का लेप लगाकर उसे मिस्र में एक संदूक में रखा गया। |