ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 23:7 - नवीन हिंदी बाइबल

तब अब्राहम खड़ा हुआ और उस देश के निवासी हित्तियों को प्रणाम किया,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इब्राहीम उठा और लोगों की तरफ सिर झुकाया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब इब्राहीम उठ कर खड़ा हुआ, और हित्तियों के सम्मुख, जो उस देश के निवासी थे, दण्डवत करके कहने लगा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

अब्राहम उठे और हित्तियों का झुककर अभिवादन किया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब अब्राहम उठकर खड़ा हुआ, और हित्तियों के सम्मुख, जो उस देश के निवासी थे, दण्डवत् करके कहने लगा,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तब अब्राहाम उठे और उस देश के लोगों को अर्थात् हित्तियों को झुककर प्रणाम किया

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब अब्राहम उठकर खड़ा हुआ, और हित्तियों के सामने, जो उस देश के निवासी थे, दण्डवत् करके कहने लगा,

अध्याय देखें



उत्पत्ति 23:7
11 क्रॉस रेफरेंस  

कनान से उसका पहलौठा पुत्र सीदोन उत्पन्‍न हुआ; उसके बाद हित्त,


जब अब्राहम ने अपनी आँखें ऊपर उठाईं तो देखा कि तीन पुरुष उसके सामने खड़े हैं; उन्हें देखते ही वह उनसे भेंट करने के लिए तंबू के द्वार से दौड़ा, और उसने भूमि पर गिरकर उन्हें दंडवत् किया,


वे दो दूत साँझ को सदोम पहुँचे; उस समय लूत सदोम के फाटक पर बैठा था। जब लूत ने उन्हें देखा तो वह उनसे भेंट करने के लिए उठा, और भूमि पर गिरकर उन्हें दंडवत् किया।


तब अब्राहम ने उस देश के निवासियों को प्रणाम किया,


“हे हमारे स्वामी, हमारी सुन; तू तो हमारे बीच एक बड़ा प्रधान है। हमारी कब्रों में से अपनी पसंद की किसी भी कब्र में अपने मृतक को गाड़। हममें से कोई तुझे तेरी मृत पत्‍नी को गाड़ने के लिए अपनी कब्र देने से इनकार न करेगा।”


और उनसे कहा, “यदि तुम्हारी यह इच्छा है कि मैं अपनी मृत पत्‍नी को गाड़ूँ, तो मेरी सुनो, और सोहर के पुत्र एप्रोन से मेरे लिए विनती करो,


तब यूसुफ ने उन्हें अपने पिता के घुटनों के बीच से हटाया, और अपने मुँह के बल भूमि पर गिरकर दंडवत् की।


मनुष्य के कुछ ऐसे मित्र होते हैं जिनसे उसे हानि हो सकती है, परंतु ऐसा मित्र भी होता है जो भाई से बढ़कर साथ देता है।


सब के साथ मेल-मिलाप बनाए रखने और उस पवित्रता को पाने का यत्‍न करो, जिसके बिना कोई भी प्रभु को नहीं देख पाएगा।


अंततः तुम सब एक मन, करुणामय, भाईचारे का प्रेम रखनेवाले, दयालु और नम्र बनो।