इब्रानियों 12:12 - नवीन हिंदी बाइबल अतः अपने ढीले हाथों और निर्बल घुटनों को सबल बनाओ, पवित्र बाइबल इसलिए अपनी दुर्बल बाहों और निर्बल घुटनों को सबल बनाओ। Hindi Holy Bible इसलिये ढीले हाथों और निर्बल घुटनों को सीधे करो। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इसलिए ढीले हाथों तथा शिथिल घुटनों को सबल बना लें पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इसलिये ढीले हाथों और निर्बल घुटनों को सीधे करो, सरल हिन्दी बाइबल इसलिये शिथिल होते जा रहे हाथों तथा निर्बल घुटनों को मजबूत बनाओ. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इसलिए ढीले हाथों और निर्बल घुटनों को सीधे करो। (यशा. 35:3) |
हे भाइयो, हम तुमसे विनती करते हैं कि जो अनुचित चाल चलते हैं उन्हें चेतावनी दो, कायरों को प्रोत्साहन दो, निर्बलों को संभालो, सब के प्रति सहनशीलता दिखाओ।
इसलिए उस पर ध्यान दो जिसने अपने विरुद्ध पापियों का इतना विरोध सहा कि तुम थककर हताश न हो जाओ।
तुम उस उपदेश को भूल गए हो जो तुम्हें पुत्र के रूप में संबोधित करता है : हे मेरे पुत्र, प्रभु की ताड़ना को हल्का न जान, और जब वह तुझे डाँटे तो हताश न हो;