इब्रानियों 12:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 इसलिए ढीले हाथों तथा शिथिल घुटनों को सबल बना लें अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 इसलिए अपनी दुर्बल बाहों और निर्बल घुटनों को सबल बनाओ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 इसलिये ढीले हाथों और निर्बल घुटनों को सीधे करो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 इसलिये ढीले हाथों और निर्बल घुटनों को सीधे करो, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल12 अतः अपने ढीले हाथों और निर्बल घुटनों को सबल बनाओ, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल12 इसलिये शिथिल होते जा रहे हाथों तथा निर्बल घुटनों को मजबूत बनाओ. अध्याय देखें |
जब वे तुझ से पूछेंगे, “आप क्यों दु:ख मना रहे हैं?” तब तू उनको बताना, “समाचार के कारण; क्योंकि ऐसी घटना घटनेवाली है जिसको देखकर सब लोगों का हृदय कांप उठेगा, उनके हाथ सुन्न पड़ जाएंगे। वे भय से मूच्छिर्त हो जाएंगे। वे अपने पैरों पर खड़े न हो सकेंगे। देखो, महाविनाश आ रहा है। यह विनाशकारी घटना अवश्य घटेगी,” स्वामी-प्रभु की यही वाणी है।’