Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 109:24 - नवीन हिंदी बाइबल

24 उपवास करते-करते मेरे घुटने निर्बल हो गए, और चरबी न रहने से मेरा शरीर सूख गया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

24 क्योंकि मैं भूखा हूँ इसलिए मेरे घुटने दुर्बल हो गये हैं। मेरा भार घटता ही जा रहा है, और मैं सूखता जा रहा हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 उपवास करते करते मेरे घुटने निर्बल हो गए; और मुझ में चर्बी न रहने से मैं सूख गया हूं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 उपवास के कारण मेरे घुटने कापंते है, तेल के अभाव में मेरा शरीर सूख गया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 उपवास करते करते मेरे घुटने निर्बल हो गए; और मुझ में चर्बी न रहने से मैं सूख गया हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

24 उपवास के कारण मेरे घुटने दुर्बल हो चुके हैं; मेरा शरीर क्षीण और कमजोर हो गया है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 109:24
11 क्रॉस रेफरेंस  

अतः अपने ढीले हाथों और निर्बल घुटनों को सबल बनाओ,


चालीस दिन और चालीस रात उपवास करने के बाद उसे भूख लगी।


मैं पानी के समान उंडेला गया हूँ, और मेरी सब हड्डियों के जोड़ उखड़ गए हैं। मेरा हृदय मोम सा हो गया है; वह मेरे भीतर पिघल गया है।


मैंने परिश्रम और कष्‍ट में, रात-रात भर जागने में, भूख और प्यास में, बार-बार निराहार रहने में, ठंड में और उघाड़े रहने में समय बिताया है।


जब मैंने उपवास के साथ रोते हुए अपने को दीन किया, तो उससे भी मेरी निंदा हुई।


जब मैंने टाट का वस्‍त्र पहना, तो मैं उनके उपहास का विषय बन गया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों