Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




इब्रानियों 12:12 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

12 इसलिये ढीले हाथों और निर्बल घुटनों को सीधे करो,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

12 इसलिए अपनी दुर्बल बाहों और निर्बल घुटनों को सबल बनाओ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

12 इसलिये ढीले हाथों और निर्बल घुटनों को सीधे करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

12 इसलिए ढीले हाथों तथा शिथिल घुटनों को सबल बना लें

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

12 अतः अपने ढीले हाथों और निर्बल घुटनों को सबल बनाओ,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

12 इसलिये शिथिल होते जा रहे हाथों तथा निर्बल घुटनों को मजबूत बनाओ.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




इब्रानियों 12:12
11 क्रॉस रेफरेंस  

उपवास करते करते मेरे घुटने निर्बल हो गए; और मुझ में चर्बी न रहने से मैं सूख गया हूँ।


ढीले हाथों को दृढ़ करो और थरथराते हुए घुटनों को स्थिर करो।


जब वे तुझ से पूछें, ‘तू क्यों आह मारता है?’ तब कहना, ‘समाचार के कारण। क्योंकि ऐसी बात आनेवाली है कि सब के मन टूट जाएँगे और सब के हाथ ढीले पड़ेंगे, सब की आत्मा बेबस और सब के घुटने निर्बल हो जाएँगे। देखो, ऐसी ही बात आनेवाली है, और वह अवश्य पूरी होगी,’ ” परमेश्‍वर यहोवा की यही वाणी है।


सब के हाथ ढीले और सब के घुटने अति निर्बल हो जाएँगे।


उसे देखकर राजा भयभीत हो गया, और वह मन ही मन घबरा गया, और उसकी कमर के जोड़ ढीले पड़ गए, और काँपते काँपते उसके घुटने एक दूसरे से टकराने लगे।


वह खाली, छूछी और सूनी हो गई है! मन कच्‍चा हो गया, और पाँव काँपते हैं; और उन सभों की कटियों में बड़ी पीड़ा उठी, और उन सभों के मुख का रंग उड़ गया है!


उस समय यरूशलेम से यह कहा जाएगा : “हे सिय्योन, मत डर, तेरे हाथ ढीले न पड़ने पाएँ।


हे भाइयो, हम तुम्हें समझाते हैं कि जो ठीक चाल नहीं चलते उनको समझाओ, कायरों को ढाढ़स दो, निर्बलों को संभालो, सब की ओर सहनशीलता दिखाओ।


इसलिये उस पर ध्यान करो, जिसने अपने विरोध में पापियों का इतना विरोध सह लिया कि तुम निराश होकर साहस न छोड़ दो।


और तुम उस उपदेश को, जो तुम को पुत्रों के समान दिया जाता है, भूल गए हो : “हे मेरे पुत्र, प्रभु की ताड़ना को हलकी बात न जान, और जब वह तुझे घुड़के तो साहस न छोड़।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों