“हारून वर्ष में एक बार इसके सींगों पर प्रायश्चित्त करे; वह तुम्हारी पीढ़ी-दर-पीढ़ी वर्ष में एक बार प्रायश्चित्त के पापबलि के लहू से इस पर प्रायश्चित्त किया करे। यह यहोवा के लिए परमपवित्र है।”
इब्रानियों 10:3 - नवीन हिंदी बाइबल परंतु उन बलिदानों के द्वारा प्रतिवर्ष पापों का स्मरण होता है; पवित्र बाइबल किन्तु वे बलियाँ तो बस पापों की एक वार्षिक स्मृति मात्र हैं। Hindi Holy Bible परन्तु उन के द्वारा प्रति वर्ष पापों का स्मरण हुआ करता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) किन्तु अब तो उन बलियों द्वारा प्रतिवर्ष पापों का स्मरण दिलाया जाता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) परन्तु उनके द्वारा प्रति वर्ष पापों का स्मरण हुआ करता है। सरल हिन्दी बाइबल वस्तुतः इन बलियों के द्वारा वर्ष-प्रतिवर्ष पाप को याद किया जाता है, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 परन्तु उनके द्वारा प्रतिवर्ष पापों का स्मरण हुआ करता है। |
“हारून वर्ष में एक बार इसके सींगों पर प्रायश्चित्त करे; वह तुम्हारी पीढ़ी-दर-पीढ़ी वर्ष में एक बार प्रायश्चित्त के पापबलि के लहू से इस पर प्रायश्चित्त किया करे। यह यहोवा के लिए परमपवित्र है।”
यह तुम्हारे लिए सदा की विधि ठहरे कि इस्राएलियों के लिए प्रति वर्ष एक बार उनके सारे पापों के लिए प्रायश्चित्त किया जाए।” यहोवा ने मूसा को जैसी आज्ञा दी थी हारून ने वैसा ही किया।
परंतु भीतरी भाग में केवल महायाजक प्रवेश कर सकता है, और वह भी वर्ष में एक ही बार। वह इसमें लहू लिए बिना नहीं जाता, जिसे वह अपने लिए और लोगों द्वारा अनजाने में किए गए पापों के लिए चढ़ाता है।