सभोपदेशक 11:7 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उजियाला मनभावना होता है, और धूप के देखने से आँखों को सुख होता है। पवित्र बाइबल जीवित रहना उत्तम है। सूर्य का प्रकाश देखना अच्छा है। Hindi Holy Bible उजियाला मनभावना होता है, और धूप के देखने से आंखों को सुख होता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) सूर्य का प्रकाश प्रिय लगता है, धूप आंखों को सुख पहुँचाती है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उजियाला मनभावना होता है, और धूप के देखने से आँखों को सुख होता है। नवीन हिंदी बाइबल उजियाला मनभावना होता है, और सूर्य का प्रकाश देखकर आँखें प्रसन्न हो जाती हैं। सरल हिन्दी बाइबल उजाला मनभावन होता है, और आंखों के लिए सूरज सुखदायी. |
क्योंकि तूने मुझ को मृत्यु से बचाया है; तूने मेरे पैरों को भी फिसलने से बचाया है, ताकि मैं परमेश्वर के सामने जीवितों के उजियाले में चलूँ फिरूँ।
क्योंकि यहोवा परमेश्वर सूर्य और ढाल है; यहोवा अनुग्रह करेगा, और महिमा देगा; और जो लोग खरी चाल चलते हैं; उनसे वह कोई अच्छी वस्तु रख न छोड़ेगा।
निर्धन और अंधेर करनेवाले व्यक्तियों में एक समानता है; यहोवा दोनों की आँखों में ज्योति देता है।
इससे पहले कि सूर्य और प्रकाश और चन्द्रमा और तारागण अंधेरे हो जाएँ, और वर्षा होने के बाद बादल फिर घिर आएँ;
जिससे तुम अपने स्वर्गीय पिता की सन्तान ठहरोगे क्योंकि वह भलों और बुरों दोनों पर अपना सूर्य उदय करता है, और धर्मी और अधर्मी पर मेंह बरसाता है।