भजन संहिता 56:13 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201913 क्योंकि तूने मुझ को मृत्यु से बचाया है; तूने मेरे पैरों को भी फिसलने से बचाया है, ताकि मैं परमेश्वर के सामने जीवितों के उजियाले में चलूँ फिरूँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 क्योंकि तूने मुझको मृत्यु से बचाया है। तूने मुझको हार से बचाया है। सो मैं परमेश्वर की आराधना करूँगा, जिसे केवल जीवित व्यक्ति देख सकते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 क्योंकि तू ने मुझ को मृत्यु से बचाया है; तू ने मेरे पैरों को भी फिसलने से बचाया है, ताकि मैं ईश्वर के साम्हने जीवतों के उजियाले में चलूं फिरूं? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 तूने मृत्यु से मेरे प्राण को मुक्त किया है। निस्सन्देह तूने मेरे पैरों को फिसलने से बचाया है, जिससे मैं जीवन-ज्योति में तुझ-परमेश्वर के सम्मुख चलूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 क्योंकि तू ने मुझ को मृत्यु से बचाया है; तू ने मेरे पैरों को भी फिसलने से बचाया है, ताकि मैं परमेश्वर के सामने जीवतों के उजियाले में चलूँ फिरूँ? अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल13 क्योंकि तूने मेरे प्राण को मृत्यु से छुड़ाया है, और मेरे पैरों को ठोकर खाने से बचाया है कि मैं परमेश्वर के सम्मुख जीवितों के प्रकाश में चलूँ। अध्याय देखें |