Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




सभोपदेशक 11:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 सूर्य का प्रकाश प्रिय लगता है, धूप आंखों को सुख पहुँचाती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 जीवित रहना उत्तम है। सूर्य का प्रकाश देखना अच्छा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 उजियाला मनभावना होता है, और धूप के देखने से आंखों को सुख होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 उजियाला मनभावना होता है, और धूप के देखने से आँखों को सुख होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

7 उजियाला मनभावना होता है, और सूर्य का प्रकाश देखकर आँखें प्रसन्‍न‍ हो जाती हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 उजाला मनभावन होता है, और आंखों के लिए सूरज सुखदायी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




सभोपदेशक 11:7
10 क्रॉस रेफरेंस  

परन्‍तु परमेश्‍वर ने मेरे प्राण को कबर में जाने से बचाया; अब मेरा जीवन ज्‍योति के दर्शन करेगा।”


ताकि वह मनुष्‍य के प्राण को कबर से वापस ले आए और मनुष्‍य जीवन की ज्‍योति से ज्‍योतिर्मय हो जाए।


तूने मृत्‍यु से मेरे प्राण को मुक्‍त किया है। निस्‍सन्‍देह तूने मेरे पैरों को फिसलने से बचाया है, जिससे मैं जीवन-ज्‍योति में तुझ-परमेश्‍वर के सम्‍मुख चलूं।


प्रभु परमेश्‍वर सूर्य और ढाल है, वह अनुग्रह और महिमा प्रदान करता है। जो सिद्ध मार्ग पर चलते हैं, प्रभु उनसे भली वस्‍तुएं नहीं रोकता।


सन्‍देशवाहक की आंखों की चमक से हृदय भी आनन्‍दित होता है; सुखद समाचार सुनकर हड्डियों में जान आ जाती है।


गरीब मनुष्‍य और अत्‍याचारी में यही समानता है कि प्रभु दोनों की आंखों को प्रकाश देता है।


उन दिनों में तेरे लिए सूर्य और प्रकाश, चन्‍द्रमा और तारे अन्‍धकारमय हो जाएंगे। जल भरे बादल भूमि पर वर्षा कर लौट जाएंगे।


वह सूर्य के प्रकाश को नहीं देख सका, और न उसे जीवन का कुछ अनुभव ही हुआ। फिर भी उसे उस दीर्घायु वाले मनुष्‍य से अधिक विश्राम मिला।


बुद्धि धन-सम्‍पत्ति के सदृश उत्तम है, जीवित व्यक्‍तियों के लिए बुद्धि लाभदायक है।


इससे तुम अपने स्‍वर्गिक पिता की सन्‍तान बन जाओगे; क्‍योंकि वह भले और बुरे, दोनों पर अपना सूर्य उगाता तथा धर्मी और अधर्मी, दोनों पर पानी बरसाता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों