नीतिवचन 29:13 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201913 निर्धन और अंधेर करनेवाले व्यक्तियों में एक समानता है; यहोवा दोनों की आँखों में ज्योति देता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 एक हिसाब से गरीब और जो व्यक्ति को लूटता है, वह समान है। यहोवा ने ही दोनों को बनाया है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 निर्धन और अन्धेर करने वाला पुरूष एक समान है; और यहोवा दोनों की आंखों में ज्योति देता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 गरीब मनुष्य और अत्याचारी में यही समानता है कि प्रभु दोनों की आंखों को प्रकाश देता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 निर्धन और अन्धेर करनेवाला पुरुष एक समान हैं; और यहोवा दोनों की आँखों में ज्योति देता है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल13 निर्धन और अत्याचारी मनुष्य में यह समानता है कि यहोवा दोनों की आँखों को ज्योति देता है। अध्याय देखें |