ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 73:22 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

मैं अबोध और नासमझ था, मैं तेरे सम्मुख मूर्ख पशु के समान था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

मैं तो पशु सरीखा था, और समझता न था, मैं तेरे संग रह कर भी, पशु बन गया था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मैं मूर्ख और नासमझ था, तेरे सम्‍मुख मैं पशुवत था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

मैं तो पशु सरीखा था, और समझता न था, मैं तेरे संग रहकर भी, पशु बन गया था।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

तब मैं निर्बुद्धि और नासमझ था, और तेरे सम्मुख पशु के समान था।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उस समय मैं नासमझ और अज्ञानी ही था; आपके सामने मैं पशु समान था.

अध्याय देखें



भजन संहिता 73:22
9 क्रॉस रेफरेंस  

हम लोग तुम्हारी दृष्टि में क्यों पशु के तुल्य समझे जाते, और मूर्ख ठहरे हैं।


तुम घोड़े और खच्चर के समान न बनो जो समझ नहीं रखते, उनकी उमंग लगाम और रास से रोकनी पड़ती है, नहीं तो वे तेरे वश में नहीं आने के।


क्योंकि देखने में आता है कि बुद्धिमान भी मरते हैं, और मूर्ख और पशु सरीखे मनुष्य भी दोनों नाश होते हैं, और अपनी सम्पत्ति दूसरों के लिये छोड़ जाते हैं।


हे परमेश्वर, तू तो मेरी मूर्खता को जानता है, और मेरे दोष तुझ से छिपे नहीं हैं।


पशु समान मनुष्य इसको नहीं समझता, और मूर्ख इसका विचार नहीं करता:


कि दुष्ट जो घास के समान फूलते-फलते हैं, और सब अनर्थकारी जो प्रफुल्लित होते हैं, यह इसलिए होता है, कि वे सर्वदा के लिये नाश हो जाएँ,


निश्चय मैं पशु सरीखा हूँ, वरन् मनुष्य कहलाने के योग्य भी नहीं; और मनुष्य की समझ मुझ में नहीं है।


मैंने मन में कहा, “यह इसलिए होता है कि परमेश्वर मनुष्यों को जाँचे और कि वे देख सके कि वे पशु-समान हैं।”


बैल तो अपने मालिक को और गदहा अपने स्वामी की चरनी को पहचानता है, परन्तु इस्राएल मुझे नहीं जानता, मेरी प्रजा विचार नहीं करती।”