Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 73:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

22 मैं मूर्ख और नासमझ था, तेरे सम्‍मुख मैं पशुवत था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

22 मैं तो पशु सरीखा था, और समझता न था, मैं तेरे संग रह कर भी, पशु बन गया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

22 मैं तो पशु सरीखा था, और समझता न था, मैं तेरे संग रहकर भी, पशु बन गया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

22 तब मैं निर्बुद्धि और नासमझ था, और तेरे सम्मुख पशु के समान था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

22 उस समय मैं नासमझ और अज्ञानी ही था; आपके सामने मैं पशु समान था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 73:22
9 क्रॉस रेफरेंस  

तुम हमें अपनी दृष्‍टि में पशु क्‍यों समझते हो, हम तुम्‍हारी नजर में मूर्ख क्‍यों हैं?


इसलिए तुम अश्‍व अथवा खच्‍चर जैसे न बनो, जिसमें विवेक नहीं होता; जिसे रास और लगाम से वश में करना पड़ता है; अन्‍यथा वह तुम्‍हारे निकट न आएगा।


मनुष्‍य देखता है कि बुद्धिमान भी मरते हैं; मूर्ख और मूढ़ दोनों मरकर अपना धन दूसरों के लिए छोड़ जाते हैं।


हे परमेश्‍वर, तू मेरी मूर्खता जानता है, मेरे अपराध तुझ से छिपे नहीं हैं।


नासमझ यह नहीं जानता और न मूर्ख यह समझता है


कि यद्यपि दुर्जन घास के सदृश हरे-भरे रहते हैं, समस्‍त कुकर्मी फलते-फूलते हैं, तो भी वे सदा-सर्वदा के लिए नष्‍ट हो जाएंगे,


निश्‍चय ही मैं मनुष्‍य नहीं, वरन् पशु बन गया हूँ। मुझ में मनुष्‍य की समझ नहीं रही।


मैंने मानव-सन्‍तान के विषय में यह सोचा : परमेश्‍वर उन्‍हें यह सच्‍चाई सिखाने के लिए परख रहा है कि वे पशु के अतिरिक्‍त कुछ नहीं हैं।


बैल अपने मालिक को जानता है, गधा अपने स्‍वामी की नांद को पहचानता है; पर इस्राएल मुझे नहीं जानता, मेरे निज लोगों में समझ नहीं!’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों