सभोपदेशक 3:18 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201918 मैंने मन में कहा, “यह इसलिए होता है कि परमेश्वर मनुष्यों को जाँचे और कि वे देख सके कि वे पशु-समान हैं।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल18 लोग एक दूसरे के प्रति जो कुछ करते हैं उनके बारे में मैंने सोचा और अपने आप से कहा, “परमेश्वर चाहता है कि लोग अपने आपको उस रूप में देखें जिस रूप में वे पशुओं को देखते हैं।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible18 मैं ने मन में कहा कि यह इसलिये होता है कि परमेश्वर मनुष्यों को जांचे और कि वे देख सकें कि वे पशु-समान हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)18 मैंने मानव-सन्तान के विषय में यह सोचा : परमेश्वर उन्हें यह सच्चाई सिखाने के लिए परख रहा है कि वे पशु के अतिरिक्त कुछ नहीं हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)18 मैं ने मन में कहा, “यह इसलिये होता है कि परमेश्वर मनुष्यों को जाँचे कि वे देख सकें कि वे पशु–समान हैं।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल18 मनुष्यों के विषय में मैंने अपने मन में सोचा कि परमेश्वर उन्हें जाँचता है जिससे वे जान लें कि वे पशु-समान हैं। अध्याय देखें |