भजन संहिता 18:48 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और मुझे मेरे शत्रुओं से छुड़ाया है; तू मुझ को मेरे विरोधियों से ऊँचा करता, और उपद्रवी पुरुष से बचाता है। पवित्र बाइबल यहोवा, तूने मुझे शत्रुओं से छुड़ाया है। तूने मेरी सहायता की ताकि मैं उन लोगों को हरा सकूँ जो मेरे विरुद्ध खड़े हुए। तूने मुझे कठोर व्यक्तियों से बचाया है। Hindi Holy Bible और मुझे मेरे शत्रुओं से छुड़ाया है; तू मुझ को मेरे विरोधियों से ऊंचा करता, और उपद्रवी पुरूष से बचाता है॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु, तूने मेरे शत्रुओं से मुझे मुक्त किया, तूने मेरे विरोधियों के सम्मुख मुझे उन्नत किया; तू ही हिंसक व्यक्तियों से मेरा उद्धार करता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और मुझे मेरे शत्रुओं से छुड़ाया है; तू मुझ को मेरे विरोधियों से ऊँचा करता, और उपद्रवी पुरुष से बचाता है। नवीन हिंदी बाइबल वह मुझे मेरे शत्रुओं से छुड़ाता है। तू मुझे मेरे विरोधियों से ऊँचा करता, और उपद्रवी मनुष्यों से मुझे बचाता है। सरल हिन्दी बाइबल जो मुझे मेरे शत्रुओं से मुक्त करते हैं, आप ही ने मुझे मेरे शत्रुओं के ऊपर ऊंचा किया है; आप ही ने हिंसक पुरुषों से मेरी रक्षा की है. |
बकवादी पृथ्वी पर स्थिर नहीं होने का; उपद्रवी पुरुष को गिराने के लिये बुराई उसका पीछा करेगी।
हे यहोवा, मुझे दुष्ट के हाथों से बचा ले; उपद्रवी पुरुष से मेरी रक्षा कर, क्योंकि उन्होंने मेरे पैरों को उखाड़ने की युक्ति की है।
हे परमेश्वर, अभिमानी लोग मेरे विरुद्ध उठ गए हैं, और उपद्रवियों का झुण्ड मेरे प्राण के खोजी हुए हैं, और वे तेरा कुछ विचार नहीं रखते।
इस कारण परमेश्वर ने उसको अति महान भी किया, और उसको वह नाम दिया जो सब नामों में श्रेष्ठ है,