भजन संहिता 18:48 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)48 और मुझे मेरे शत्रुओं से छुड़ाया है; तू मुझ को मेरे विरोधियों से ऊँचा करता, और उपद्रवी पुरुष से बचाता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल48 यहोवा, तूने मुझे शत्रुओं से छुड़ाया है। तूने मेरी सहायता की ताकि मैं उन लोगों को हरा सकूँ जो मेरे विरुद्ध खड़े हुए। तूने मुझे कठोर व्यक्तियों से बचाया है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible48 और मुझे मेरे शत्रुओं से छुड़ाया है; तू मुझ को मेरे विरोधियों से ऊंचा करता, और उपद्रवी पुरूष से बचाता है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)48 प्रभु, तूने मेरे शत्रुओं से मुझे मुक्त किया, तूने मेरे विरोधियों के सम्मुख मुझे उन्नत किया; तू ही हिंसक व्यक्तियों से मेरा उद्धार करता है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल48 वह मुझे मेरे शत्रुओं से छुड़ाता है। तू मुझे मेरे विरोधियों से ऊँचा करता, और उपद्रवी मनुष्यों से मुझे बचाता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल48 जो मुझे मेरे शत्रुओं से मुक्त करते हैं, आप ही ने मुझे मेरे शत्रुओं के ऊपर ऊंचा किया है; आप ही ने हिंसक पुरुषों से मेरी रक्षा की है. अध्याय देखें |