भजन संहिता 86:14 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201914 हे परमेश्वर, अभिमानी लोग मेरे विरुद्ध उठ गए हैं, और उपद्रवियों का झुण्ड मेरे प्राण के खोजी हुए हैं, और वे तेरा कुछ विचार नहीं रखते। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 हे परमेश्वर, मुझ पर अभिमानी वार कर रहे हैं। क्रूर जनों का दल मुझे मार डालने का यत्न कर रहे हैं, और वे मनुष्य तेरा आदर नहीं करते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 हे परमेश्वर अभिमानी लोग तो मेरे विरुद्ध उठे हैं, और बलात्कारियों का समाज मेरे प्राण का खोजी हुआ है, और वे तेरा कुछ विचार नहीं रखते। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 हे परमेश्वर, धृष्ट लोग मेरे विरुद्ध खड़े हैं; आतंककारियों का दल मेरे प्राण के पीछे पड़ा है; वे तुझको अपने सम्मुख नहीं रखते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 हे परमेश्वर, अभिमानी लोग तो मेरे विरुद्ध उठे हैं, और उपद्रवियों का झुण्ड मेरे प्राण का खोजी हुआ है, और वे तेरा कुछ विचार नहीं रखते। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल14 हे परमेश्वर, अभिमानी लोग तो मेरे विरुद्ध उठ खड़े हुए हैं, और निर्दयी मनुष्यों का झुंड मेरे प्राण के पीछे पड़ा है। वे तुझ पर ध्यान नहीं देते। अध्याय देखें |